सोनी के प्लेस्टेशन 5 गेमिंग कंसोल की सेल बढ़ी, कुल 1.34 करोड़ यूनिट्स बिके
क्या है खबर?
टेक कंपनी सोनी के प्लेस्टेशन 5 गेमिंग कंसोल को दुनियाभर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसकी जबरदस्त डिमांड देखने को मिली।
सोनी की ओर से वित्तीय वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही ही फाइनेंशियल रिपोर्ट शेयर की गई है, जिसमें इसकी बिक्री से जुड़ा डाटा सामने आया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनी ने 1.34 करोड़ प्लेस्टेशन 5 कंसोल्स की बिक्री की है।
केवल जुलाई से सितंबर वाली तिमाही में ही इसके करीब 33 लाख यूनिट्स बिके हैं।
रिपोर्ट
पिछली तिमाही के मुकाबले ज्यादा बिक्री
सोनी की फाइनेंशियल रिजल्ट्स फॉर Q2 रिपोर्ट के मुताबिक, इसके गेम और नेटवर्क सर्विसेज सेगमेंट ने रीटेलर्स को पिछली तिमाही के मुकाबले 10 लाख ज्यादा PS5 यूनिट्स बेचे।
यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा क्वॉर्टरली सेल है और पिछले साल की आखिरी तिमाही में भी कंसोल ने ऐसा ही परफॉर्म किया था।
प्लेस्टेशन 5 कंसोल्स की सबसे ज्यादा बिक्री साल 2020 की तीसरी तिमाही में हुई थी, जब रिकॉर्ड 45 लाख यूनिट्स ग्लोबल मार्केट में ग्राहकों ने खरीदे थे।
कमाई
रेवन्यू बढ़ा लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट कम
सोनी के गेमिंग डिवीजन ने रिपोर्ट में 5.86 बिलियन डॉलर का रेवन्यू रिपोर्ट किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 27 प्रतिशत बेहतर है।
किसी साल की दूसरी तिमाही (Q2) में हुई प्लेस्टेशन की यह सबसे अच्छी परफॉर्मेंस है।
कुल रेवन्यू में से 0.751 बिलियन डॉलर को प्रॉफिट माना गया है।
रेवन्यू बढ़ने के बावजूद ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 21 प्रतिशत की सालाना कमी दर्ज की गई है। यानी कि प्लेस्टेशन 5 अब भी इफेक्टिव लॉस पर बिक रहे हैं।
शेयर
कंपनी प्रॉफिट में इतना रहा कंसोल का शेयर
रिपोर्ट में प्लेस्टेशन 4 की डिस्मल सेल का जिक्र है, जिसके केवल 2 लाख यूनिट्स इस तिमाही में बिके।
इसके अलावा सामने आया है कि जुलाई से सितंबर वाली तिमाही में सोनी के कुल रेवन्यू का करीब 27 प्रतिशत हिस्सा इसके प्ले स्टेशन डिवीजन से आया है।
वहीं, कुल ऑपरेटिंग प्रॉफिट का 26 प्रतिशत हिस्सा कंपनी ने इसी डिवीजन से जुड़ी सेल के चलते कमाया है।
ग्लोबल मार्केट में प्लेस्टेशन 5 की डिमांड अब भी देखने को मिल रही है।
गेम्स
सबसे ज्यादा बिका गॉड ऑफ वार गेम
सोनी ने बताया है कि इस तिमाही में PS4 और PS5 से जुड़े कुल 7.64 करोड़ गेम्स खरीदे गए।
गॉड ऑफ वार की लाइफटाइम सेल्स 1.95 करोड़ कॉपीज के साथ सबसे ज्यादा बनी हुई है।
हॉरिजॉन जीरो डॉन गेम की एक करोड़ और मार्वल स्पाइडर-मैन गेम की 1.32 करोड़ कॉपीज की बिक्री हुई।
PS5 पर डीमन्स सोल्स की 14 लाख कॉपीज और रैचेट एंड क्लैंक: रिफ्ट अपार्ट गेम की 12 लाख कॉपीज की बिक्री हुई।
सब्सक्राइबर्स
ऑनलाइन सेवाओं के सब्सक्राइबर्स भी बढ़े
प्लेस्टेशन प्लस का कुल सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 4.72 करोड़ पर पहुंच गया है। सालाना बढ़त का जिक्र करें तो इसके 22 लाख यूजर्स बढ़े हैं।
आखिरी तीन महीनों में ही इससे करीब 10 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं।
प्लेस्टेशन नेटवर्क ऐक्टिव यूजर्स घटकर 10.4 करोड़ हो गए हैं, जिसके लिए कोविड-19 महामारी को जिम्मेदार माना जा रहा है।
बता दें, भारत में भी कंपनी का गेमिंग कंसोल कई बार आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है।
फीचर्स
ऐसे हैं प्लेस्टेशन 5 कंसोल के फीचर्स
प्लेस्टेशन 5 में 8-कोर और 16 थ्रेड वाला 3.5Ghz CPU दिया गया है, जो प्लेस्टेशन 4 के 2.1Ghz से कहीं बेहतर है।
दमदार GPU के साथ प्लेस्टेशन 5 में 16GB GDDR6 मेमोरी दी गई है, वहीं प्लेस्टेशन 4 में 8GB GDDR5 स्टोरेज मिलता है।
प्लेस्टेशन 4 के हार्ड डिस्क ड्राइव के मुकाबले नए प्लेस्टेशन 5 में 825GB सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) दी गई है।
प्लेस्टेशन 5 में NVMe SSD स्लॉट और अल्ट्रा एचडी ब्लू-रे डिस्क का सपोर्ट भी मिलता है।
कीमत
भारत में इतनी है प्लेस्टेशन 5 की कीमत
प्लेस्टेशन 5 के स्टैंडर्ड एडिशन और डिजिटल एडिशन दोनों को स्टॉक में आने पर सोनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
इसके स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत भारत में 49,990 रुपये रखी गई है। वहीं, डिजिटल एडिशन को ग्राहक 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
सोनी के ई-स्टोर के अलावा प्लेस्टेशन 5 गेमिंग कंसोल अमेजन, फ्लिपकार्ट, गेम्स द शॉप, विजय सेल्स, प्रीपेड गेमर कार्ड, क्रोमा और गेम लूट पर भी लिस्टेड है।