मोटोरोला ने भारत में उतारे 6,000mAh बैटरी वाले दो स्मार्टफोन्स मोटो G40 और G60 फ्यूजन
मोटोरोला ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स G40 और G60 फ्यूजन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने पहले ही इनकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी थी। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कई कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है। इनमें कई फीचर्स एक समान दिए गए हैं। हालांकि, कुछ चीजें अलग होने के कारण इनकी कीमत में अंतर है। इनके कैमरा सेटअप और प्रोसेसर आदि के बारे में विस्तार से नीचे से जानें।
G40 और G60 फ्यूजन के ये फीचर्स हैं समान
मोटो G40 और G60 फ्यूजन को डायनामिक ग्रे और फ्रॉस्टेड शैम्पेन रंग कलर में उतारा गया है। इनके फीचर्स की बात करें तो इनमें एक समान 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो HDR10 सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें समान ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ये स्मार्टफोन्स 6GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB तक के स्टोरेज के साथ आए हैं।
दोनों में दी गई 6,000mAh की बैटरी
इनके अलावा इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 20W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली एक समान 6,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलते हैं। इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बिएंट लाइट सेंसर आदि दिए गए हैं। G40 और G60 फ्यूजन में ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm का ऑडियो जैक, वाई-फाई 802.11, NFC, USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
कैमरा सेटअप है अलग-अलग?
ऊपर बताए गए फीचर्स के अलावा दोनों स्मार्टफोन्स का कौमरा सेटअप अलग-अलग है। G40 फ्यूजन में पीछे 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ-साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, इसमें सेल्फी प्रेमियों को 16MP का कैमरा मिल रहा है। G60 फ्यूजन में पीछे 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा लगा है। साथ ही आगे सेल्फी के लिए 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
क्या हैं कीमतें?
कीमतों की बात करें मोटो G40 फ्यूजन, G60 फ्यूजन से सस्ता है। G40 फ्यूजन के 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है। वहीं, G60 फ्यूजन का केवल एक ही वेरिएंट 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इसे 17,999 रुपये में देश में लॉन्च किया गया है।
कब होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध?
G40 फ्यूजन की पहली सेल 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस पर ICICI बैंक के कार्ड्स पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और G60 फ्यूजन की पहली सेल 1 मई को है। इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध होगा।