सैमसंग ने बंद कर दी है गैलेक्सी नोट सीरीज, कंपनी ने दी आधिकारिक जानकारी
क्या है खबर?
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपना गैलेक्सी नोट लाइनअप आधिकारिक रूप से बंद कर दिया है और मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2022 इवेंट के दौरान इसकी जानकारी दी।
एक इंटरव्यू में सैमसंग स्मार्टफोन चीफ रो ताए-मून से गैलेक्सी नोट सीरीज के भविष्य के बारे पूछा गया था।
जवाब में उन्होंने कहा, "गैलेक्सी नोट अब अल्ट्रा मॉडल के तौर पर आएगा।"
यानी कि गैलेक्सी S-सीरीज का अल्ट्रा मॉडल ही अब S-पेन सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा।
बदलाव
पहले अलग से नोट सीरीज लॉन्च करती थी सैमसंग
सैमसंग साल 2021 से पहले हर साल दो बड़े लॉन्च इवेंट्स करती थी, जिनमें से पहले में फ्लैगशिप S-सीरीज और दूसरे में नोट सीरीज के फोन लॉन्च किए जाते थे।
साल 2021 में कंपनी ने दूसरे इवेंट में फोल्डेबल डिवाइसेज लॉन्च किए और नोट सीरीज के कोई मॉडल्स मार्केट में नहीं आए।
इसके अलावा कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोन्स को भी S-पेन का सपोर्ट दे रही है, जो पहले केवल नोट सीरीज के साथ ही मिलता था।
अल्ट्रा
गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में नोट सीरीज जैसे फीचर्स
पिछले महीने हुए लॉन्च इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज के जो मॉडल्स लेकर आई है, उनका डिजाइन नोट सीरीज से प्रेरित है।
इसके अलावा गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मॉडल के S-पेन का सपोर्ट दिया गया है, जिसे फोन की बॉडी में शामिल किया गया है।
ऐसा अब तक केवल नोट सीरीज के साथ देखने को मिलता था।
अब उन ढेरों फीचर्स को स्टैंडर्ड S-सीरीज का हिस्सा बनाया गया है, जो पहले नोट सीरीज में मिलते थे।
घोषणा
कंपनी ने अब तक नहीं की थी आधिकारिक घोषणा
बेशक सैमसंग ने साल 2021 में कोई नोट सीरीज मॉडल लॉन्च नहीं किया था, लेकिन इस सीरीज को बंद करने से जुड़ी आधिकारिक घोषणा भी नहीं की थी।
गैलेक्सी नोट 21 मॉडल्स को S-पेन का सपोर्ट दिया गया लेकिन उनमें S-पेन के लिए इन-बिल्ट कंपार्टमेंट नहीं मिलता था, जो कमी इस साल पूरी कर दी गई है।
अब MWC 2022 में कंपनी ने नोट सीरीज बंद करने की आधिकारिक जानकारी दी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
लॉन्च के वक्त उड़ा था नोट सीरीज का मजाक
गैलेक्सी नोट सीरीज का बंद होना सैमसंग स्मार्टफोन्स के इतिहास का एक बड़ा चैप्टर खत्म होने जैसा है।
अक्टूबर, 2011 में स्टायलस के साथ आए गैलेक्सी नोट का शुरू में मजाक भी उड़ाया गया था।
उस समय मार्केट में मौजूद दूसरे डिवाइसेज के मुकाबले यह बहुत बड़ा था।
हालांकि, डिवाइस का मजाक उड़ाने वाले गलत साबित हुए और यह सैमसंग मॉडल बेस्ट-सेलर साबित हुआ।
सही मायनों में नोट सीरीज ने ही बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स का ट्रेंड शुरू किया।
फोल्डेबल्स
फोल्डेबल फोन्स पर ज्यादा फोकस करेगी सैमसंग
सैमसंग के पास सबसे ज्यादा फोल्डेबल स्मार्टफोन्स हैं और कंपनी इनपर ज्यादा फोकस कर रही है।
साल 2021 और 2022 में साल का दूसरा इवेंट केवल फोल्डेबल्स के नाम रहा और इनका मार्केट भी तेजी से बढ़ा।
नोट सीरीज के साथ सैमसंग का फोकस प्रीमियम एक्सपीरियंस की मांग करने वाले उन यूजर्स पर था, जो वर्किंग क्लास से जुड़े हैं।
फोल्डेबल्स के साथ कंपनी इन्हीं यूजर्स की पसंद बदलना चाहती है और उन्हें नया विकल्प दे रही है।
जानकारी
नोट 7 सीरीज से जुड़ा है 'कंपनी का बुरा वक्त'
साल 2016 में लॉन्च सैमसंग की गैलेक्सी नोट 7 सीरीज कंपनी के लिए बुरा वक्त लेकर आई। डिवाइस में ब्लास्ट के कई मामले सामने आने के बाद उसपर बैन तक लगाया गया था। नोट 7 के साथ यात्रियों को हवाई यात्रा की अनुमति नहीं थी।