
ऐपल वॉच 6 है दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्मार्टवॉच, सामने आई मार्केट रिपोर्ट
क्या है खबर?
ऐपल वॉच सीरीज 6 दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्मार्टवॉच मॉडल है, यह दावा स्ट्रेटजी एनालिटिक्स की रिपोर्ट में किया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्लोबल स्मार्टवॉच मार्केट में भी ऐपल टॉप पर रही है और कंपनी ने इस साल जून में करीब 95 लाख ऐपल वॉच यूनिट्स की बिक्री की है।
पिछले साल के मुकाबले इस साल ऐपल ने 46 प्रतिशत की बढ़त भी दर्ज की है।
रिपोर्ट
स्मार्टवॉच मार्केट में सबसे ज्यादा शेयर
स्ट्रेटजी एनालिटिक्स ने रिपोर्ट में बताया है कि स्मार्टवॉच मार्केट में ऐपल के पास सबसे ज्यादा शेयर है और कुल मार्केट का आधे से ज्यादा हिस्सा ऐपल के नाम है।
कंपनी के पास कुल मार्केट का 52.2 प्रतिशत शेयर है, जबकि दूसरी पोजीशन पर मौजूद सैमसंग के पास 11 प्रतिशत और तीसरी पोजीशन पर रही गार्मिन के पास 8.3 प्रतिशत स्मार्टवॉच मार्केट शेयर है।
बाकी 28.2 प्रतिशत मार्केट में शाओमी, ओप्पो और फिटबिट जैसी बाकी कंपनियों का शेयर शामिल है।
बढ़त
दूसरी तिमाही में ऐपल ने दर्ज की इतनी बढ़त
स्ट्रेटजी एनालिटिक्स के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर नील मॉस्टन ने कहा, "हमारी रिपोर्ट के हिसाब से ऐपल ने 2021 की दूसरी तिमाही में 95 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, जो 2020 की दूसरी तिमाही में हुई 65 लाख यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 46 प्रतिशत बढ़त दिखाता है।"
उन्होंने कहा, "ऐपल का ग्लोबल स्माटवॉच मार्केट शेयर करीब 52 प्रतिशत पर पहुंच गया है और दूसरी कंपनियां दूर-दूर तक इसकी टक्कर में नहीं हैं।"
मॉडल
ऐपल वॉच 6 खरीद रहे हैं सबसे ज्यादा यूजर्स
कंपनी के ऐपल वॉच 6 मॉडल को सबसे ज्यादा बार खरीदा गया है।
नील मॉस्टन ने कहा, "ऐपल वॉच सीरीज अब तक का दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्मार्टवॉच मॉडल है। यूजर्स इस वॉच के स्लीक डिजाइन, छोटी स्क्रीन की अच्छी यूजेबिलिटी और हेल्थ और फिटनेस ऐप्स के बड़े पोर्टफोलिया जैसे फीचर्स के चलते इसे पसंद कर रहे हैं।"
कंपनी ने ऐपल वॉच सीरीज 6 पिछले साल लॉन्च की है और इस साल इसका अपग्रेड लॉन्च होगा।
मार्केट
कुल स्मार्टवॉच सेल में आई गिरावट
रिपोर्ट में ग्लोबल स्मार्टवॉच शिपमेंट को लेकर बताया गया है कि 2020 की दूसरी तिमाही के 1.8 करोड़ यूनिट्स की सेल के मुकाबले इस साल दूसरी तिमाही में 1.2 करोड़ स्मार्टवॉच यूनिट्स खरीदे गए।
इस तरह पिछले साल के मुकाबले मार्केट ने 47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।
हालांकि, अब मार्केट बेहतर हो रहा है और कोविड-19 जैसी चुनौतियों को देखते हुए भी पिछले साल की तरह ही ज्यादा यूजर्स स्मार्टवॉच खरीद रहे हैं।
जानकारी
भारत में इतनी है कीमत
भारतीय मार्केट में ऐपल वॉच सीरीज 6 मॉडल्स की शुरुआती कीमत 40,900 रुपये रखी गई है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से इसके अलग-अलग मॉडल्स 37,900 रुपये से 43,900 रुपये के बीच कीमत पर खरीदे जा सकते हैं।