Page Loader
रश्मिका मंदाना ने अपने फर्जी वायरल वीडियो को बताया डरावना, साइबर पुलिस से मांगी मदद
रश्मिका मंदाना का वायरल वीडियो पर बयान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rashmika_mandanna)

रश्मिका मंदाना ने अपने फर्जी वायरल वीडियो को बताया डरावना, साइबर पुलिस से मांगी मदद

लेखन मेघा
Nov 06, 2023
05:06 pm

क्या है खबर?

रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इसी बीच उनका एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें किसी और लड़की के चेहरे पर रश्मिका का चेहरे लगा दिया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बचाल मचा हुआ है। इस मामले पर अमिताभ बच्चन चिंता जाहिर कर चुके हैं तो अब रश्मिका ने भी इसे तकनीक का दुरुपयोग और डरावना अनुभव बताया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

बयान

वीडियो से परेशान हैं रश्मिका

रश्मिका ने एक्स पर ट्वीट कर इस मामले पर चिंता व्यक्त की और लिखा कि उन्हें ऑनलाइन फैलाए जा रहे उनके फर्जी वीडियो के बारे में बात करने पर दुख हो रहा है। उन्होंने लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हर किसी के लिए बेहद डरावना है, जो आज इस तकनीक के दुरुपयोग के कारण परेशानी झेल रहे हैं।' इस दौरान अभिनेत्री ने उनका साथ देने वाले सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया।

बयान

समस्या पर जल्द ध्यान देने की कही बात

रश्मिका ने आगे लिखा, 'एक महिला और अभिनेत्री के रूप में मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं, जो मेरी सुरक्षा कर रहे हैं और साथ दे रहे हैं। अगर ऐसा मेरे साथ स्कूल या कॉलेज में हुआ होता तो पता नहीं मैं इससे कैसे निपटती।' अभिनेत्री का कहना है कि इस समस्या पर जल्द ध्यान देना चाहिए ताकि और कोई इसका शिकार न हो। रश्मिका ने साइबर पुलिस को टैग कर मदद मांगी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए रश्मिका का ट्वीट

विस्तार

इस लड़की का है वीडियो

दरअसल, वायरल वीडियो में एक लड़की लिफ्ट के अंदर आती हुई नजर आ रही है, जिसके चेहरे को रश्मिका से बदल दिया गया है। जैसी ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग भड़क उठे और उन्होंने एक्स पर ही असली वीडियो को भी साझा करना शुरू कर दिया, जिसमें इस लड़की का नाम जारा पटेल बताया जा रहा है। जारा डाटा इंजीनियर हैं और उन्होंने अक्टूबर में अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो डाला था, जिसका अब डीपफेक बनाया गया है।

मांग

अमिताभ बच्चन ने कही थी ये बात

रश्मिका के इस डीपफेक वीडियो के वायरल हो जाने के बाद अमिताभ ने एक्स पर ही ट्वीट कर चिंता व्यक्त की है। अभिनेता ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसमें झूठा वीडियो साझा कर भारत में डीपफेक से निपटने की आवश्यकता की बात कही गई थी। इस पर अमिताभ ने लिखा, 'यह कानूनी हिसाब से एक मजबूत मामला है।' मालूम हो कि रश्मिका ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत अमिताभ के साथ फिल्म 'गुडबाय' से की थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वायरल वीडियो

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

आसान भाषा में समझे तो डीपफेक एक ऐसा माध्यम है, जिसमें AI का इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति की तस्वीर या वीडियो को दूसरी तस्वीर से आसानी से बदला जा सकता है। AI की वजह से कई बार गलत वीडियो को पहचान पाना मुश्किल होता है।