एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया ने महंगे किए प्रीपेड प्लान, जानें नई कीमत
भारतीय टेलिकॉम मार्केट सब्सक्राइबर्स के लिए बुरी खबर लेकर आया है और कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर रही हैं। एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भी प्रीपेड कनेक्शन के लिए मोबाइल टैरिफ प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने कहा है कि यह बदलाव एवरेज रेवन्यू प्रति यूजर (ARPU) बढ़ाने और 'इंडस्ट्री पर पड़ रहे आर्थिक दबाव से निपटने के लिए' किया जा रहा है। मोबाइल टैरिफ प्लान्स की नई कीमतें 25 नवंबर से लागू होंगी।
एयरटेल की तुलना में सस्ते होंगे Vi के प्लान
एयरटेल के नए प्लान्स की तुलना में वोडाफोन-आइडिया (Vi) के नए प्लान्स सस्ते जरूर हैं लेकिन उनके जैसी ही वैल्यू सब्सक्राइबर्स को मिलेगी। उदाहरण के लिए 79 रुपये वाले प्लान के लिए अब 99 रुपये देने होंगे, जिसमें 28 दिन के लिए लोकल और STD कॉलिंग का फायदा 200MB डाटा के साथ मिलेगा। वहीं, सबसे महंगा Vi रीचार्ज 2,399 रुपये के बजाय अब 2,899 रुपये का हो गया है, जिसमें पहले जैसे बेनिफिट्स ही मिलेंगे।
इतने महंगे हो गए Vi प्रीपेड प्लान्स
149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का हो गया है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 SMS और 2GB डाटा मिलता है। 219 रुपये, 249 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान्स के लिए अब 269 रुपये, 299 रुपये और 359 रुपये देने होंगे। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS के अलावा क्रम से 1GB, 1.5GB और 2GB डेली डाटा मिलता है। ये सभी प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स भी अब महंगे
56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले 399 रुपये और 449 रुपये के प्लान्स 479 रुपये और 539 रुपये के हो गए हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS के अलावा क्रम से 1.5GB और 2GB डेली डाटा मिलता है। 379 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान्स की कीमत अब 459 रुपये और 719 रुपये हो गई है। इनमें 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, क्रम से 1000 SMS, 100 डेली SMS और 6GB, 1.5GB डेली डाटा मिलता है।
500 रुपये तक महंगे हुए एनुअल प्लान
1,499 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 1,799 रुपये हो गई है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS और 24GB डाटा मिलता है। दूसरे 2,399 रुपये कीमत वाले प्लान के लिए अब 2,899 रुपये देने होंगे और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS के साथ 1.5GB डेली डाटा मिलता है। दोनों प्लान्स 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इस तरह Vi का सबसे महंगा एनुअल प्लान एयरटेल के सबसे महंगे प्लान से केवल 100 रुपये सस्ता है।
इतने महंगे हो गए डाटा टॉप अप्स
डाटा टॉप अप्स की नई कीमत की बात करें तो 28 दिन की वैधता वाले 48 रुपये, 98 रुपये और 251 रुपये वाले प्लान्स के लिए अब 58 रुपये, 118 रुपये और 298 रुपये देने होंगे। इनमें क्रम से 3GB, 12GB और 50GB डाटा मिलेगा। 56 दिन की वैधता वाले डाटा टॉप अप में 100GB डाटा मिलता है और अब इसके लिए 351 रुपये के बजाय 418 रुपये देने होंगे।
इसलिए महंगे हो रहे हैं प्रीपेड प्लान्स
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में प्रीपेड प्लान्स दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले सस्ते हैं और कंपनियां बेहतर सेवाएं देने के लिए अपना एवरेज रेवन्यू प्रति कस्टमर (ARPU) बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। ARPU दरअसल हर सब्सक्राइबर से होने वाली औसत कमाई को कहते हैं। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया दोनों की ओर से प्रीपेड प्लान्स महंगे करने का मतलब है कि जल्द रिलायंस जियो भी ऐसे बदलाव कर सकती है, हालांकि उसके प्लान्स दूसरी कंपनियों के मुकाबले सस्ते होंगे।