भारत में लॉन्च हुआ रियलमी GT निओ 3 स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत
रियलमी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी GT निओ 3 लॉन्च कर दिया है। यह फोन 4 मई से बिक्री के लिए भी तैयार है। रियलमी ने अपना यह स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन भारत में भी 150W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। वहीं OS की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित लेटेस्ट रियलमी UI पर काम करता है।
रियलमी GT निओ 3 में है FHD+ AMOLED डिस्प्ले
स्मार्टफोन रियलमी GT निओ 3 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की 2K डिस्प्ले, HDR10+ और डीसी डिमिंग सपोर्ट और 120Hz के रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है। स्मार्टफोन रियलमी GT निओ 3 मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 5G SoC प्रोसेसर की मदद से संचालित है, जो 12GB तक की रैम से जुड़ा है। फोन की ऊंचाई 158.5mm, चौड़ाई 73.3mm, मोटाई 8.4mm और वजन 179 ग्राम है। स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट्स को तीन रंगों में खरीदा जा सकता है।
रियलमी GT निओ 3 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी GT निओ 3 में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ तीन सेंसर वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस से लैस है। इसमें दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी शामिल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
हैंडसेट में मिलेगी 150W सुपरफास्ट चार्जिंग
बैटरी और चार्जिंग के मामले में फोन के दो वेरिएंट हैं। एक मॉडल में 4,500mAh बैटरी है, जो 150W अल्ट्राडार्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। दूसरे मॉडल में 5,000mAh बैटरी है, जो 80W अल्ट्राडार्ट चार्जिंग से लैस है। इस स्मार्टफोन में VC लिक्विड कूलिंग और GT मोड 3.0 भी मौजूद है। हालांकि, इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं है। OS की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित लेटेस्ट रियलमी UI पर काम करता है।
भारत में रियलमी GT निओ 3 की कीमत
80W के सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले रियलमी GT निओ 3 मॉडल 8GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। 150W के अल्ट्राडार्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले मॉडल 12GB+256GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। रियलमी के भारत में चार साल पूरे होने की खुशी में इस फोन पर 7,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के डेटा के मुताबिक, रियलमी ने साल 2021 की चौथी तिमाही में 17 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ इंडियन मार्केट में दूसरा स्थान हासिल किया है। रियलमी ने सालाना 20 फीसदी ग्रोथ के साथ टॉप 5 ब्रांड्स में जगह बनाई है।