भारत में रियलमी C30 स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानें कीमत और ऑफर
क्या है खबर?
रियलमी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रियलमी C30 की बिक्री आज से शुरू हो गई है। फोन को कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
रियलमी C30 एक एंट्री लेवल फोन है, जो 8,000 रुपये से कम की कीमत में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
फोन में UniSoc प्रोसेसर, 3GB तक रैम, 5000mAh की बैटरी और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं।
कीमत
जानें रियलमी C30 स्मार्टफोन की कीमत
रियलमी C30 स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 2GB रैम और 32 GB की कीमत 7,499 रुपये तय की गई है। यह फोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज में भी आता है, जिसकी कीमत 8,299 रुपये है।
फोन को तीन कलर- बैंबू ग्रीन, डेनिम ब्लैक और लेक ब्लू में खरीदा जा सकता है, जिसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है।
यह फोन कंपनी की वेबसाइट , फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन रिटेल चैनलों में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
जानकारी
रियलमी C30 स्मार्टफोन की खरीद पर मिलने वाला ऑफर
फ्लिपकार्ट से फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर पांच प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। फोन को ICICI नेट बैंकिंग के जरिए खरीदने पर पांच प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, लेकिन यह ऑफर सिर्फ रियलमी स्टोर के जरिए खरीदारी करने पर ही उपलब्ध है।
डिस्प्ले
रियलमी C30 फोन में है 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले
रियलमी C30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है।
फोन में ऑक्टा कोर यूनिसोक T612 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे माली-G57 GPU और 3GB तक LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोन की इंटरनल स्टोरेज 32GB तक दी गई है, जिसे माइक्रोएसडीकार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित रियलमी UI गो एडिशन पर काम करेगा।
कैमरा
रियमली C30 में है आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियमली C30 में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेटअप है, जिसमें LED फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा HDR मोड, पोर्ट्रेट मोड, टाइमलैप्स फोटोग्राफी और सुपर नाइट मोड को सपोर्ट करता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं रियलमी कभी ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन का सब ब्रांड था। साल 2018 में रियलमी ने ओप्पो से अलग होने की घोषणा की थी। उस दौरान रियलमी के नवनियुक्त वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्काई ली थे।