रियलमी C30s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
रियलमी कंपनी ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश किया है, जो रियलमी C30s के नाम से है। फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर और पीछे की तरफ आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह फोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और इसमें पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है। यह फोन 7,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर का सपोर्ट
रियलमी C30s में सेल्फी कैमरा के लिए एक वाटरड्रॉप नॉच, मोटे बॉटम बेजल और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में पीछे की तरफ मोनोटोन डिजाइन और सिंगल कैमरे के साथ LED फ्लैश दी गई है। फोन में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 88.7 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।
फोन में है आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी C30s में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह कैमरा 30fps पर 1080p वीडियो शूट करता है। सेल्फी और वीडियो वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
यह फोन एंड्रॉयड 12 पर करेगा काम
रियलमी C30s में ARM Cortex-A55 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB तक रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी UI Go एडिशन पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, डुअल-सिम, वाई-फाई (2.4GHz), ब्लूटूथ 4.2, GPS, एक 3.5mm का जैक, एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और एक माइक्रो USB पोर्ट शामिल हैं।
भारत में रियलमी C30s की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने भारत में रियलमी C30s को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। फोन के 2GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये तय की गई है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- स्ट्राइप ब्लू और स्ट्राइप ब्लैक में लॉन्च किया गया है। यह फोन 23 सितंबर से कंपनी की आधिकारिक ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
न्यूजबाइटस प्लस
रियलमी ने अपनी C-सीरीज में एक और स्मार्टफोन जोड़ा है। यह नार्जो 50i प्राइम के बाद लगातार दूसरा बजट हैंडसेट है। नार्जो 50i प्राइम स्मार्टफोन को कंपनी ने कल पेश किया था। एंट्री लेवल का यह स्मार्टफोन ज्यादातर सुविधाओं से लैस है और इसका उद्देश्य देश में पहला स्मार्टफोन लेने वाले ग्राहकों को आकर्षित करना है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला रेडमी A1, टेक्नो और इंफीनिक्स के स्मार्टफोन से है।