किफायती कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ रियलमी C33 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
रियलमी कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन रियलमी C33 लॉन्च कर दिया है। लोग इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बैक में दो कैमरों का सेटअप दिया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले और यूनिसोक T612 प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानें, भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को कितनी कीमत पर पेश किया गया है।
रियलमी C33 में है 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले
रियलमी C33 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 फीसदी, टच सैंपलिंग रेट 120Hz और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ वाटरड्रॉप नॉच है और फोन में पीछे की तरफ रिफ्लेक्टिव फिनिश के साथ 'यूनि-कवर' डिजाइन दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 164.2x75.7x8.3mm है और वजन 187 ग्राम है।
यूनिसोक T612 प्रोसेसर से लैस है रियलमी C33 स्मार्टफोन
रियलमी C33 स्मार्टफोन में ओक्ट कोर यूनिसोक T612 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB तक LPDDR4X रैम और 64GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी UI S एडिशन पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, एक 3.5mm का हैडफोन जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट है।
रियलमी C33 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी C33 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें AI सपोर्टेड 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके साथ दूसरा कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की मैसिव बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर 37 दिनों तक काम करेगा।
भारत में क्या है रियलमी C33 स्मार्टफोन की कीमत
भारत में रियलमी C33 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये तय की गई है। इसके अलावा यह फोन 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन- एक्वा ब्लू, नाइट सी और सैंडी गोल्ड में खरीद सकते है। यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर 12 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने C सीरीज के तहत रियलमी C35 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन भी बजट सेगमेंट में है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये से शुरू है। फोन में ओक्टा कोर UNISOC T616 प्रोसेसर और पीछे की तरफ तीन कैमरें हैं।