भारत में रियलमी 9 4G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानें कीमत और ऑफर
क्या है खबर?
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने कुछ दिन पहले रियलमी 9 4G लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री आज से शुरू हो गई है।
यह स्मार्टफोन रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट के माध्यम से भारत में बिक रहा है।
इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है।
आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत और ऑफर्स क्या हैं।
डिस्प्ले
रियलमी 9 4G में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले
रियलमी 9 4G में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। डिस्प्ले में 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनैस होगी।
फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, जिसे डबल प्रेस करने पर हार्ट रेट को ट्रैक किया जा सकेगा
हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.2x73.3x7.99mm और वजन 178 ग्राम है।
प्रोसेसर
रियलमी 9 4G में है स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर
यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी की तरफ से रियलमी 9 4G में स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
कनेक्टिविटी के लिए, इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.1 और फोन टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5mm ऑडियो पोर्ट से लैस है।
कैमरा
रियमली 9 4G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी 9 4G में f/1.75 अपर्चर लेंस के साथ 108 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL HM6 प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर लेंस वाला आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.45 अपर्चर लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 128GB तक की इनबिल्ट UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कीमत
भारत में रियलमी 9 4G की कीमत
भारत में रियलमी 9 4G की कीमत 6GB+128GB मॉडल के लिए 17,999 रुपये है। जबकि, 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुयपे हैं। पहली बिक्री के दौरान क्रमश: फोन की कीमत 15,999 रुपये और 16,999 रुपये है।
ऑफर की बात करें तो कंपनी HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड, ऑनलाइन खरीद के लिए EMI विकल्प के साथ 2,000 रुपये की छूट मिल रही है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 2,000 रुपये की तत्काल छूट है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रियलमी ने साल 2021 की चौथी तिमाही में 17 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय बाजार में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। रियलमी ने सालाना 20 फीसदी ग्रोथ के साथ टॉप-5 ब्रांड्स में अपनी जगह बनाए रखी है।