ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ओप्पो कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G को इस हफ्ते स्पेन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए ओप्पो F21 प्रो 5G का रिब्रांडेड वर्जन है, जिसे थोड़े बदलाव के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।
ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G में है 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले
ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस फोन में पंच होल कटआउट दिखाया गया है, जो कि डिस्प्ले के टॉप पर बाएं कोने पर है। पावर बटन दाहिनी साइड में दिया गया है और वॉल्यूम रॉकर फोन के लेफ्ट स्पाइन में फिट किए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 159.8x73.2x 7.5mm और वजन 173 ग्राम है।
ओप्पो रेनो 8 लाइट फोन में स्नेपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 695 5G SoC द्वारा संचालित है। इसके अलावा फोन में एड्रेनो 619 GPU और 8GB रैम का इस्तेमाल किया गया है। अतिरिक्त इनबिल्ट स्टोरेज का उपयोग करके रैम को 13GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित कलरOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, NFC, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
ओप्पो रेनो 8 लाइट में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G के पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दो मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस के साथ एक LED फ्लैश दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
क्या है ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G की कीमत?
ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G की स्पेन में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 429 (लगभग 35,700 रुपये) है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और रेनबो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसे कंपनी के ई-स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है। बता दें कि भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। वहीं, भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले ओप्पो F21 प्रो की 27,999 रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
चीन की टेक कंपनी ओप्पो ने साल 2008 में मोबाइल फोन बाजार में प्रवेश किया था। इसके बाद जून 2012 में कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इस स्मार्टफोन का नाम U701 Ulike है।