ओप्पो F21 प्रो स्मार्टफोन पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, 'ऑफर क्लोजेज सून'
क्या है खबर?
ओप्पो F21 प्रो को भारतीय बाजार में इस साल अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था, जिसकी बिक्री जारी है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है।
अमेजन पर इस स्मार्टफोन को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है, क्योंकि 'डील ऑफ द डे' के तहत बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।
आइए जानते हैं कि डिस्काउंट के बाद फोन की क्या कीमत होगी।
डिस्काउंट
अमेजन पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
अमेजन पर ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 18 फीसदी की छूट मिल रही है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले ओप्पो F21 प्रो की MRP (Maximum Retail Price) 27,999 रुपये है।
इसके अलावा अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो एक्सचेंज ऑफर के तहत कीमत को और कम कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन पर आप 12,300 रुपये की छूट पा सकते हैं।
ऑफर
अमेजन पर ये चार बैंक भी दे रहे हैं ऑफर
HSBC क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 7.5 फीसदी के साथ 2,000 रुपये की तत्काल छूट है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट 2,000 रुपये है, लेकिन न्यूनतम खरीद 7,500 रुपये होनी चाहिए।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 7.5 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट 1,500 रुपये है।
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लेनदेन पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट 1,500 रुपये है, लेकिन न्यूनतम खरीद 7,500 रुपये होनी चाहिए।
डिस्प्ले
ओप्पो F21 प्रो 4G में है 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले
ओप्पो F21 प्रो 4G में 6.4 इंच की फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है।
इसके अलावा फोन में 180Hz टच सैपलिंग रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और एक SGS आई केयर डिस्प्ले है।
पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
कैमरा
ओप्पो F21 प्रो 4G में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC से लैस है, जो 8GB रैम के साथ आता है। ये एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड कलर OS 12 पर काम करता है।
वहीं, इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और दो मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है।
वहीं, सेल्फी औऱ वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
चीन की लोकप्रिय टेक कंपनी ओप्पो ने साल 2008 में मोबाइल फोन बाजार में प्रवेश किया था। इसके बाद जून 2012 में कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इस स्मार्टफोन का नाम U701 Ulike है।