अब नथिंग कंपनी उतारेगी अपना स्मार्टफोन, जानिए इसके बारे में सबकुछ
लंदन की कंज्यूमर टेक कंपनी नथिंग (Nothing) ने बुधवार शाम एक ग्लोबल इवेंट में अपने आने वाले स्मार्टफोन की झलक दिखाई है। इसके अलावा कंपनी ने नथिंग OS और इकोसिस्टम भी लाने का ऐलान किया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अपने पहले TWS नंथिग ईयर (1) को लॉन्च किया था, यह कंपनी का पहला उत्पाद था। अब कंपनी अपने दूसरे उत्पाद को लॉन्च करने की बात कह रही है।
गर्मी तक लॉन्च हो सकता है यह स्मार्टफोन
कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई ने नथिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का खुलासा करते हुए कहा है कि यह फोन गर्मी के महीने जून और सितंबर में पेश किया जा सकता है। पिछली रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन अप्रैल में आधिकारिक हो जाएगा, लेकिन अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग की सही तारीख स्पष्ट नहीं है। इसके अलावा यह दावा किया जा रहा है कि यह फोन यूजर्स को एक क्लीन एक्सपीरियंस देगा।
आखिरकार फोन का कैसा होगा डिजाइन?
डिजाइन और हार्डवेयर की बात करें तो अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। साल 2022 की फ्लैगशिप की बारे में जानें तो इस साल के स्मार्टफोन में पंच होल डिजाइन और हाई रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्पले आ रही है। इसके अलावा फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट और फोन के पीछे की तरफ दो या तीन कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च हो रहे हैं। वहीं उम्मीद है कि नंथिंग स्मार्टफोन भी ऐसे ही डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है।
ब्लोटवेयर और भारी सिस्टम ऐप्स से मिलेगी मुक्ति
नथिंग फोन (1) एंड्रॉइड पर आधारित एक नई कस्टम स्किन पर चलेगा, जिसे नथिंग OS कहा जाता है। इसका उद्देश्य ब्लोटवेयर और भारी सिस्टम ऐप्स से मुक्ती दिलाना है। नथिंग OS में नए एनिमेशन देखने को मिल सकेंगे। इसके अलावा प्री-इंस्टॉल ऐप्स की संख्या बाकी के मुकाबले 40 फीसदी तक कम होगी। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, क्योंकि कंपनी ने चिपसेट मेकर क्वॉलकॉम के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है।
इस फोन में होगा नंथिग OS का अपना वॉइस रिकॉर्डर
इवेंट के दौरान कुछ जरूरी फीचर्स से भी पर्दा हाटाया गया है, इनमें सबसे अहम वॉइस रिकॉर्डर है। दरअसल, आजकल ज्यादातर डिवाइसेज से वॉइस रिकॉर्डर गायब होता जा रहा है। इस स्मार्टफोन में नंथिग OS का अपना रिकॉर्डर होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
कार्ल पेई वनप्लस के को-फाउंडर रहे चुके हैं। अब यह खुद की कंपनी नथिंग के लिए काम कर रहे हैं। इस कंपनी में CRED के फाउंडर कुणाल शाह समेत कई लोगों ने सात मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 53 करोड़ रुपये की फंडिंग की है।