लॉन्च से पहले नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन के फीचर्स लीक, जानें कैसा होगा फोन
लंदन की कंज्यूमर टेक कंपनी नथिंग (Nothing) अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह कंपनी 2022 की तीसरी तिमाही में अपना नया पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) लॉन्च कर सकती है। लॉन्चिंग से पहले इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं। लीक के मुताबिक, यह स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस फोन में 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले को शामिल किया जा सकता है।
ट्वीटर पर नथिंग फोन (1) के स्पेसिफिकेशन शेयर
ट्विटर यूजर @rsjadon01 ने अमेजन पर मौजूद रिपोर्ट का हवाला देते हुए नथिंग फोन (1) के स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। जिसमें बताया गया है कि यह फोन किन फीचर्स के साथ मार्केट में आएगा। फिलहाल, कंपनी की तरफ से स्पेक्स का खुलासा नहीं हुआ है।
ट्विटर यूजर @rsjadon01 का ट्वीट
हैंडसेट में हो सकती है 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
ट्विटर पर शेयर की गईं जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन की डिस्प्ले को में 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन में कंपनी की तरफ 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इस स्मार्टफोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया जा सकता है।
ब्लोटवेयर और भारी सिस्टम ऐप्स से मिलेगी मुक्ति
नथिंग फोन (1) एंड्रॉयड पर आधारित एक नई कस्टम स्किन पर चलेगा, जिसका उद्देश्य ब्लोटवेयर और भारी सिस्टम ऐप्स से मुक्ति दिलाना है। यह स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसे 8GB रैम का सपोर्ट है। नथिंग OS में नए एनिमेशन देखने को मिल सकेंगे। इसके अलावा प्री-इंस्टॉल ऐप्स की संख्या बाकी के मुकाबले 40 फीसदी तक कम होगी। आजकल ज्यादातर डिवाइसेज से वॉइस रिकॉर्डर गायब होता जा रहा है। इस स्मार्टफोन में नंथिग OS का अपना रिकॉर्डर होगा।
नथिंग फोन (1) में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकाता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इस फोन में आठ मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और दो मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन यूजर्स को एक क्लीन एक्सपीरियंस देगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
कार्ल पेई वनप्लस के को-फाउंडर रहे चुके हैं। अब यह खुद की कंपनी नथिंग के लिए काम कर रहे हैं। इस कंपनी में CRED के फाउंडर कुणाल शाह समेत कई लोगों ने सात मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 53 करोड़ रुपये की फंडिंग की है।