नेटफ्लिक्स लॉन्च कर सकती है 'N-प्लस' सर्विस, एक्सक्लूसिव कंटेंट के साथ मिलेंगे यूजर रिव्यूज
क्या है खबर?
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इन दिनों एक नई सर्विस 'N-प्लस' पर काम कर रहा है।
नेटफ्लिक्स की ओर से एक सर्वे करवाया गया है और लोगों से अलग-अलग फीचर्स और कंटेंट के बारे में पूछा गया है।
नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि N-प्लस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को नेटफ्लिक्स शोज के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी।
N-प्लस पर यूजर्स को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर दिखने वाला अडिशनल कंटेंट भी दिखाया जाएगा।
रिपोर्ट
नेटफ्लिक्स शोज से जुड़ा एक्सक्लूसिव कंटेंट
प्रोटोकॉल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के सर्वे में कहा गया है, "N-प्लस वह फ्यूचर ऑनलाइन स्पेस होगा, जहां आप अपने पसंदीदा नेटफ्लिक्स शोज और उनसे जुड़ी दूसरी चीजों के बारे में ज्यादा जान पाएंगे।"
एक्सट्रा कंटेंट के अलावा N-प्लस प्लेटफॉर्म पर कस्टम प्लेलिस्ट बनाने और शेयर करने जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
नेटफ्लिक्स अपने शोज से जुड़े गाने और म्यूजिक भी इसपर ला सकती है, जिसके साथ यूजर्स को प्लेलिस्ट बनाने का विकल्प मिलेगा।
फीडबैक
यहां दिखाए जाएंगे यूजर्स के रिव्यूज
नेटफ्लिक्स अपने N-प्लस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नए शोज को टीज करने के लिए भी कर सकती है।
सर्वे में कहा गया है, "किसी प्लान्ड शो (प्री-प्रोडक्शन) के बारे में और फिल्मिंग खत्म होने से पहले इससे डिवेलपमेंट के प्रभाव और फीडबैक भी लिया जाएगा।"
कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर टीवी शोज के यूजर्स रिव्यूज शामिल करने पर भी प्लानिंग कर रही है।
N-प्लस का कंटेंट गूगल सर्च रिजल्ट्स में भी दिखेगा, जिससे यूजर्स टीवी शोज के बारे में ज्यादा जान पाएं।
रिलीज
यूजर्स की राय ले रही है नेटफ्लिक्स
नए N-प्लस प्लेटफॉर्म को लेकर नेटफ्लिक्स फिलहाल केवल यूजर्स का फीडबैक समझने की कोशिश कर रही है और उनकी राय ले रही है।
हालांकि, नए प्लेटफॉर्म का आइडिया मजेदार है और यूजर्स को नेटफ्लिक्स ओरिजनल शोज के बारे में यहां से ज्यादा पता चल पाएगा।
बेहतर यूजर इंगेजमेंट के लिए इस प्लेटफॉर्म पर सोशल शेयरिंग फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
साल के आखिर तक इस प्लेटफॉर्म से जुड़ी आधिकारिक जानकारी सामने आने की उम्मीद की जा सकती है।
शेयरिंग
दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयरिंग होगी मुश्किल
यूजर्स एक ही अकाउंट से ज्यादा डिवाइसेज पर नेटफ्लिक्स ना इस्तेमाल करें, इसके लिए नया फीचर जल्द आ सकता है।
यह फीचर केवल 'नेटफ्लिक्स ऑन टीवी' पर दिया रहा है और प्लेटफॉर्म चेक कर रहा है कि OTT सेवा इस्तेमाल कर रहा यूजर अकाउंट का ऑथराइज्ड ओनर है या नहीं।
मौजूदा यूजर्स को ईमेल या टेक्स्ट पर भेजे गए कोड से अपना अकाउंट वेरिफाइ करना होगा और ऐसा ना कर पाने की स्थिति में वे कंटेंट नहीं देख पाएंगे।