नेटफ्लिक्स पर क्या देखें आप? बताएगा नया 'प्ले समथिंग' फीचर
क्या है खबर?
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से लंबे वक्त तक चली टेस्टिंग के बाद 'प्ले समथिंग' फीचर लॉन्च किया गया है।
'शफल प्ले' के तौर पर टेस्ट किए गए इस फीचर की मदद से आपकी पसंद के हिसाब से आपको नए सीरीज या फिल्म के सुझाव दिए जाएंगे।
नया फीचर दुनियाभर में यूजर्स को नेटफ्लिक्स की टीवी ऐप में दिया गया है और कंपनी की योजना साल के आखिर तक मोबाइल ऐप्स में भी यह विकल्प देने की है।
प्ले समथिंग
ऐसे काम करेगा नया 'प्ले समथिंग' फीचर
नेटफ्लिक्स का प्ले समथिंग बटन हर प्रोफाइल नेम के नीचे दिखेगा।
इसी तरह नेटफ्लिक्स होमपेज की 10वीं रो में और स्क्रीन के बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में भी यह विकल्प दिखेगा।
इस प्ले समथिंग विकल्प पर क्लिक करने पर नेटफ्लिक्स अपने आप कोई सीरीज या मूवी प्ले कर देगी, जो आप पहले देख रहे थे।
इसके अलावा नई वेब सीरीज और मूवीज के सुझाव भी यूजर्स को दिए जाएंगे।
फीचर
दर्जनों शो प्ले कर सकता है नया फीचर
प्ले समथिंग फीचर ऑन होने पर स्क्रीन पर एक बॉर्डर नजर आएगा और इसके दाईं ओर बटन दिखेगा।
अगर नए फीचर से सुझाई गई मूवी या सीरीज आप नहीं देखना चाहते तो 'प्ले समथिंग एल्स' बटन पर टैप कर अगला सुझाव ले सकते हैं।
नेटफ्लिक्स, प्रोडक्ट इनोवेशन डायरेक्टर कैमरॉन जॉनसन ने बताया कि प्ले समथिंग फीचर करीब 75 शो प्ले कर सकता है।
उन्होंने बताया कि ज्यादातर यूजर्स को इस फीचर से दिए गए सुझाव पसंद आते हैं।
तरीका
यूजर्स की पसंद के हिसाब से दिखता है कंटेंट
लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पहले ही यूजर्स को उनकी पसंद के हिसाब से नए शो, वेब सीरीज या मूवीज के सुझाव देता है।
यूजर्स जो फिल्में या शो देख रहे हैं या फिर देख चुके हैं, उनके आधार पर उसे सुझाव दिए जाते हैं।
नया फीचर इस प्रक्रिया को और आसान बना देता है।
प्ले समथिंग फीचर उन शो या मूवीज के सुझाव नहीं देता, जो यूजर्स पहले ही देख चुके हैं और इस तरह वे कुछ नया चुन पाते हैं।
फायदा
यूजर्स का काम आसान बनाने की कोशिश
नेटफ्लिक्स पर ढेर सारी फिल्मों और सीरीज में से क्या देखना है, यह चुनना आसान नहीं होता।
नया फीचर यूजर्स का काम आसान करने के लिए ऐप में शामिल किया गया है, जिससे उन्हें अपने लिए सही शो या मूवी खोजने में ज्यादा वक्त ना लगाना पड़े।
ऐसा ही एक और फीचर एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है, जो टीवी शोज के रेंडम एपिसोड प्ले कर देगा।
हालांकि, इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया गया है।