नेटफ्लिक्स ने 36 देशों में घटाई सब्सक्रिप्शन फीस, लगभग आधी हुई कीमत
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लटेफॉर्म नेटफ्लिक्स ने कुछ महीनों पहले अमेरिका और कनाडा में सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ाई थी और अब इसने 36 से अधिक देशों में अपने सब्सक्रिप्शन की कीमत घटा दी है। नेटफ्लिक्स ने अपने इस फैसले के बारे में कहा कि वह कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाए रखना चाहता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कीमत कम करने के बाद नेटफ्लिक्स का स्टॉक लगभग 5 प्रतिशत गिर गया है।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान बढ़ी थी डिमांड
कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्ट्रीमिंग उद्योग में भारी वृद्धि और प्रतिस्पर्धा देखी गई थी, लेकिन इसके बाद वैश्विक मंदी की आशंकाओं के चलते लोगों ने अपने खर्च कम कर दिए। इस वजह से कंपनियों को अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सबसे पहले इस खबर को रिपोर्ट करने वाले वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, कीमतों में कटौती से कई देशों में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन की कीमत आधी हो गई है।
इन देशों में घटी कीमत
नेटफ्लिक्स को 190 से अधिक देशों में इस्तेमाल किया जाता है। जिन देशों में सब्सक्रिप्शन की कीमत में कटौती की गई है, उनमें यमन, जॉर्डन, लीबिया, ईरान, निकारागुआ, इक्वाडोर, वेनेजुएला, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, केन्या, क्रोएशिया, स्लोवेनिया और बुल्गारिया जैसे देश हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का यह फैसला उन ग्राहकों को खुद से जोड़ने के प्रयास से जुड़ा है, जो नेटफ्लिक्स की बढ़ती कीमतों के कारण दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं।
यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के तरीके की तलाश- प्रवक्ता
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम लगातार अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के तरीके तलाश रहे हैं। हम कुछ देशों में अपने सब्सक्रिप्शन की कीमतों को अपडेट कर रहे हैं।" प्रवक्ता ने कीमतों की कटौती के बारे में और जानकारी नहीं दी। बता दें कि पिछले साल जनवरी में अमेरिका और कनाडा में प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद नेटफ्लिक्स ने ब्रिटेन और आयरलैंड में भी सब्सक्रिप्शन की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।
नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयर पर लगाई थी रोक
नेटफ्लिक्स ने अपनी आय बढ़ाने के लिए कुछ समय पहले ही कुछ देशों में पासवर्ड शेयर करने पर रोक भी लगाई थी। वह अन्य देशों में भी इसे लागू कर सकती है। अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, पैरामाउंट+ और डिज्नी+ जैसे प्लेटफॉर्म ऑनलाइन मूवी और वेब सीरीज के मामले में नेटफ्लिक्स के प्रतिद्वंदी हैं। 2022 के आखिरी तीन महीनों में सभी क्षेत्रों में नेटफ्लिक्स का प्रति मेंबर औसत राजस्व घटा था।