Page Loader
नेटफ्लिक्स ने 4 देशों में पासवर्ड शेयरिंग किया समाप्त, भारत में जल्द लागू होगा नया नियम
नेटफ्लिक्स होटल या हॉलिडे रेंटल पर अकाउंट लॉग इन करने की अनुमति देगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नेटफ्लिक्स ने 4 देशों में पासवर्ड शेयरिंग किया समाप्त, भारत में जल्द लागू होगा नया नियम

Feb 09, 2023
06:48 pm

क्या है खबर?

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स धीरे-धीरे पासवर्ड शेयरिंग को समाप्त कर रही है। पहले चरण में कंपनी ने कनाडा, न्यूजीलैंड, स्पेन और पुर्तगाल से पासवर्ड शेयरिंग को समाप्त कर दिया है। कंपनी जल्द ही भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों में भी पासवर्ड शेयरिंग को पूरी तरह समाप्त कर देगी। नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि नया नियम यूजर्स को अपने दोस्तों और घर के बाहर किसी और के साथ अपना नेटफ्लिक्स पासवर्ड साझा करने से रोकेगा।

नियम

क्या है नया नियम?

नए नियम के तहत यूजर्स को अपनी प्राइमरी लोकेशन सेट करने का विकल्प मिलेगा। इससे घर के सदस्य आसानी से अकाउंट का उपयोग कर सकेंगे। यूजर्स आसानी से अकाउंट को चला सकेंगे जिससे वह यह जान सकें कि उनका अकाउंट कहां लॉग-इन है। बता दें, नेटफ्लिक्स का कहना है कि नया नियम यूजर्स को व्यक्तिगत उपकरणों पर प्लेटफॉर्म का उपयोग करने या एक नए टीवी में लॉग-इन करने की अनुमति देगा, जैसे होटल या हॉलिडे रेंटल पर।