नासा के वोयाजर 1 अंतरिक्ष यान ने पृथ्वी पर भेजा मैसेज, 5 महीने से था खराब
अंतरिक्ष एजेंसी नासा का वोयाजर 1 अंतरिक्ष यान बीते 5 महीने से तकनीकी समस्या का सामना कर रहा था, जिसके कारण पृथ्वी पर वैज्ञानिकों को उससे सही जानकारी नहीं मिल रही थी। हालांकि, अब 5 महीने बाद नासा के इंजीनियरों को ब्रह्मांड में पृथ्वी से सबसे दूर के अंतरिक्ष यान से समझने योग्य डाटा प्राप्त हुआ है। वायेजर 1 वर्तमान में पृथ्वी से लगभग 24 अरब किलोमीटर दूर स्थित है।
डाटा प्राप्त करने को उत्सुक हैं वैज्ञानिक
नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) में काम करने वाली वोयाजर मिशन वैज्ञानिक लिंडा स्पिलकर ने शनिवार को एक बयान में कहा, "हम अंतरिक्ष यान के साथ फिर से संपर्क में हैं और हम विज्ञान डाटा वापस पाने के लिए उत्सुक हैं।" सही मैसेज नहीं भेज पाने के कारण को लेकर वैज्ञानिकों का अनुमान था कि इसके ऑनबोर्ड कंप्यूटर में कोई समस्या है, जो डाटा लेता है और उसे पृथ्वी पर वापस भेजने के लिए पैकेज करता है।
अंतरिक्ष यान बाइनरी कोड में नहीं भेज रहा था मैसेज
वोयाजर 1 आमतौर पर बाइनरी कोड में पृथ्वी पर मैसेज भेजता है, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण वह बाइनरी कोड में मैसेज भेजने के बजाय केवल 1s और 0s को वैकल्पिक रूप में वापस भेज रहा था। लंबे समय तक वैज्ञानिकों ने इसके सेटिंग्स को रिसेट करने के लिए सामान्य तरीकों का प्रयास किया है, लेकिन सफलता अब मिली। यह नवंबर के मध्य से ही पृथ्वी पर ऐसे मैसेज भेज रहा है जिनका कोई मतलब नहीं था।