
रियलमी ने नार्जो 30A के साथ लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन नार्जो 30 प्रो
क्या है खबर?
रियलमी के स्मार्टफोन्स को पसंद करने वाले भारतीय ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है।
कंपनी ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन्स रियलमी नार्जो 30 प्रो 5G और 30A को देश में लॉन्च कर दिया है।
इन स्मार्टफोन्स में डिस्प्ले के साइज के अलावा सभी फीचर्स अलग-अलग दिए गए हैं।
बता दें कि कंपनी का नार्जो 30 प्रो देश का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन है।
आइये, इनके फीचर्स और कीमत के बारे में नीचे से विस्तार में जानें।
जानकारी
दोनों स्मार्टफोन्स में दी गई बड़ी डिस्प्ले
रियलमी के ये दोनों स्मार्टफोन्स साइट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ बेजल लेस डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच से लैस है।
रियलमी नार्जो 30 प्रो 5G में 1080x2400 पिक्सल वाली 6.5 इंच की IPS LCD दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
वहीं, रियलमी नार्जो 30A में 720x1600 पिक्सल वाली 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।
इन दोनों स्मार्टफोन्स को दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है।
कैमरा
कैसा है कैमरा सेटअप?
रियलमी नार्जो 30 प्रो 5G में पीछे की तरफ तीन और नार्जो 30A में दो कैमरे दिए गए हैं।
कंपनी के नार्जो प्रो में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मेक्रो कैमरा दिया गया है।
वहीं, नार्जो 30A में 13MP का प्राइमरी सेंसर और एक मोनोक्रोम पोरट्रेट सेंसर लगा है।
हालांकि, दोनों स्मार्टफोन्स में 16MP और 8MP के फ्रंट कैमरे दिए गए हैं।
फीचर्स
स्मार्टफोन में दिया गया दमदार प्रोसेसर
नार्जो 30 प्रो 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 800U चिपसेट दी गई है। साथ ही इसमें 30W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी लगी है।
वहीं, नार्जो मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट और 18W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
ये दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित UI पर चलते हैं। साथ ही इनमें 8GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 128GB तक का स्टोरेज दिया गया है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे कई ऑप्शन्स
रियलमी के नए दोनों नए स्मार्टफोन में प्रिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर रियलमी में इनमें SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक और A-GPS के साथ अन्य फीचर्स उपलब्ध हैं।
कीमत
क्या है कीमत?
रियलमी नार्जो 30 प्रो 5G के 6GB RAM और 64GB के स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB RAM और 128GB के स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
नार्जो 30A के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB RAM के साथ 64GB के स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।
नार्जो 30 प्रो 5G की पहली सेल 4 मार्च और 30A की 5 मार्च से शुरू है।