Page Loader
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 का आयोजन अगले हफ्ते, हो सकती हैं ये घोषणाएं
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 अगले हफ्ते आयोजित होगा

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 का आयोजन अगले हफ्ते, हो सकती हैं ये घोषणाएं

Feb 24, 2024
06:30 pm

क्या है खबर?

हर साल आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) इवेंट का आगाज इस साल 26 फरवरी से होने वाला है। यह इवेंट 29 फरवरी तक चलने वाला है और इसमें नए हार्डवेयर के अनावरण के साथ-साथ नेटवर्क, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) से जुड़ी कई चीजों की घोषणा होने का अनुमान है। बता दें इस इवेंट में टेक दिग्गज कंपनियां अपने नए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उत्पादों का अनावरण करती है।

घोषणा

इन डिवाइसों की हो सकती है घोषणा

MWC 2024 में मीडियाटेक विभिन्न तकनीकों को प्रदर्शित करने के लिए तैयार है, जिसमें एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी का एकीकरण भी शामिल है। टेक्नो इस इवेंट में अपने डायनेमिक 1 रोबोट डॉग को पेश कर सकती है, जो AI फीचर्स के साथ आता है और यूजर की कमांड पर कई काम करने में सक्षम है। कंपनी AR ग्लास और विंडोज गेमिंग हैंडहेल्ड डिवाइस का भी अनावरण करेगी। लेनोवो इवेंट में अपने ट्रांसपेरेंट लैपटॉप पेश कर सकती है।

स्मार्टफोन

लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन्स 

MWC 2024 में शाओमी, नथिंग, सोनी और आसुस जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेंगी। लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शाओमी 14 अल्ट्रा, नथिंग फोन 2a, सोनी एक्सपीरिया 1 VI और आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा आदि शामिल हैं। शाओमी 14 अल्ट्रा और आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा संभवतः क्वालकॉम के बिल्कुल नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होंगे। इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत बाजार में 75,000 रुपये के आसपास होगी।