माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में मिलेगा नया फीचर, वीडियो मीटिंग्स में नहीं दिखेगा अपना चेहरा
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट की वीडियो मीटिंग सेवा टीम्स में जल्द नया 'हाइड योर ओन वीडियो' फीचर मिल सकता है।
इस फीचर की मदद से वीडियो मीटिंग्स के दौरान यूजर्स को अपना वीडियो छुपा सकेंगे, जिससे उन्हें अपना चेहरा स्क्रीन पर ना दिखाई दे।
5,000 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत की थी कि वे लंबी मीटिंग्स के दौरान लगातार अपना चेहरा स्क्रीन के किनारे नहीं देखते रहना चाहते।
यूजर्स की मांग के बाद खास टूल को इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाया गया है।
फीचर
जल्द सभी यूजर्स को मिलने लगेगा नया फीचर
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर अभी सेल्फ व्यू फीचर मिलता है, जिसके साथ यूजर्स देख पाते हैं कि कॉल के दौरान उनका चेहरा कैसा लग रहा है।
ढेरों यूजर्स को इस फीचर की वजह से परेशानी हो रही है क्योंकि वे लगातार खुद को नहीं देखना चाहते।
नए फीचर के साथ कंपनी यूजर्स को यह विंडो छुपाने का विकल्प देगी।
ZDNet ने बताया कि यूजर्स को ऐप पर बेहतर अनुभव देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट जल्द सभी यूजर्स को नया फीचर देगी।
जरूरत
इसलिए शिकायत कर रहे थे यूजर्स
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स का कहना है कि लंबी वीडियो मीटिंग्स के दौरान अपना चेहरा स्क्रीन पर देखते रहना उन्हें थका देता है।
एक यूजर ने कहा, "अपना चेहरा स्क्रीन के किनारे देखते रहने के चलते मैं मीटिंग में कही जा रही बातों पर ध्यान नहीं दे पाता और मुझे उलझन होती है।"
दूसरी यूजर ने बताया, "इस स्थिति से बचने के लिए मुझे हर वीडियो कॉल में अपना कैमरा ऑफ करना पड़ता है।"
फीचर
रिकॉर्ड की गईं फाइल्स डिलीट करने का विकल्प
टीम्स की ओर से एक और नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है, जिसकी मदद से वनड्राइव या शेयरपॉइंट में सेव की गईं रिकॉर्डेड फाइल्स अपने आप डिलीट हो जाएंगी।
यूजर्स खुद एक वक्त तय कर पाएंगे, जिसके बाद उनका स्टोरेज खाली हो जाएगा।
कॉल्स के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के अलावा पिछले महीने मिले अपडेट ने एडमिन्स को यह ऑटो-एक्सपायरेशन फीचर डिसेबल करने का विकल्प दिया है।
अभी 60 दिन बाद रिकॉर्डेड वीडियोज एक्सपायर हो जाते हैं।
सुरक्षा
पिछले साल मिला खास सुरक्षा फीचर
पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में 'सेफ्टी लिंक्स' फीचर शामिल किया गया है, जिसकी मदद से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स को को मालिशियस लिंक्स से सुरक्षा मिलेगी।
फिशिंग अटैक्स करने वाले टीम्स यूजर्स को फेक लिंक्स भेजकर उनके यूजरनेम और पासवर्ड्स की चोरी कर सकते हैं और ऐसी फेक वेबसाइट्स के लिंक्स ईमेल और दूसरी मेसेजिंग सर्विसेज पर फॉरवर्ड किए जाते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने टीम्स में फिशिंग प्रोटेक्शन इस फीचर के साथ इंटीग्रेट किया है और लिंक स्कैन किए जाते हैं।
मेश
कार्टून अवतार के साथ होगी मीटिंग
माइक्रोसॉफ्ट वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म टीम्स में बदलाव करना चाहती है, जिसके साथ वर्चुअल अवतार मीटिंग्स का हिस्सा बन सकेंगे।
कंपनी हाइब्रिड वर्क मॉडल पर काम कर रही है, जो वीडियो कॉलिंग और मीटिंग्स का अनुभव मजेदार बनाने वाला है।
इग्नाइट 2021 इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट ने अपना मेश सिस्टम शोकेस किया था, जो आने वाले वक्त में वर्चुअल अवतार की मदद से यूजर्स को मीटिंग में रिप्लेस करेगा।
टीम्स में अब 2D और 3D कार्टून्स वर्चुअल स्पेस तैयार करेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मेश दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के मेटावर्स का हिस्सा है, जो यूजर्स की वर्चुअली पहचान तैयार करने में मदद करती है। कंपनी ने कहा है कि AI यूजर्स की आवाज सुनने के बाद अवतार को उसी हिसाब से मूव करवाएगा और वर्चुअल मीटिंग्स की जा सकेंगी।