FAU-G गेम में जल्द आ रहा है टीम डेथमैच मोड, मिशन पर जा सकेंगे पांच प्लेयर्स
क्या है खबर?
गणतंत्र दिवस के मौके पर 'मेड इन इंडिया' गेम FAU-G लॉन्च जरूर हो गया, लेकिन इसमें टीम डेथमैक का विकल्प अब तक नहीं मिल रहा।
अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर बताया है कि गेम में जल्द टीम डेथमैच मोड भी मिलेगा।
इस मोड में एकसाथ पांच प्लेयर्स टीम बनाकर मिशन पर जा सकेंगे और अपने दोस्तों के साथ गेमिंग कर पाएंगे।
फिलहाल आप FAU-G में केवल ऑफलाइन गेमिंग कर सकते हैं और सिंगल प्लेयर का विकल्प मिल रहा है।
मोड
नए मोड में मिलेगा बैटल रॉयल एक्सपीरियंस
FAU-G गेम डिवेलप करने वाली कंपनी nCore गेम्स ने बताया है कि गेम में जल्द 5v5 टीम डेथमैच मोड का सपोर्ट दिया जाएगा।
नया मोड आने के बाद फ्रीफायर और PUBG मोबाइल गेम्स की तरह FAU-G में गेमर्स अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेमिंग कर पाएंगे।
नए डेथमैच मोड में गेमर्स को नई बंदूकों जैसे हथियार और नई लोकेशंस देखने को मिल सकती हैं।
टीम डेथमैच में पांच-पांच गेमर्स की दो टीमें आपस में मुकाबला करेंगी।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दी जानकारी
Find your friends, form your squad, fight for freedom! FAU-G’s multiplayer Team Deathmatch mode is coming soon!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 24, 2021
Download now: https://t.co/8cuWhoHDBh#FAUG #Multiplayer #AtmanirbharBharat@BharatKeVeer @vishalgondal @nCore_games pic.twitter.com/TWOPeeKIXY
ट्वीट
FAU-G में कब आएगा टीम डेथमैच मोड?
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि गेम में नया टीम डेथमैच मोड आने वाला है।
फिलहाल इसकी कोई रिलीज डेट उनकी या कंपनी की ओर से शेयर नहीं की गई है।
अक्षय कुमार के ट्वीट में कहा गया है कि प्लेयर्स अपने दोस्तों के साथ टीम-अप कर सकेंगे और स्क्वॉड बनाकर लड़ाई में हिस्सा ले पाएंगे।
इस मोड से जुड़े नए मैप्स और हथियारों से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
प्रतिक्रिया
गेम के मौजूदा वर्जन से निराश हैं यूजर्स
जनवरी, 2021 के आखिरी सप्ताह में रिलीज हुए गेम को शुरू में गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग मिली थी, लेकिन एक सप्ताह से कम वक्त में 3.1 स्टार पर पहुंच गई।
ज्यादातर गेमर्स ने FAU-G को नेगेटिव रिव्यू दिए हैं और बताया है कि इस गेम में ढेरों कमियां हैं।
कंपनी की कोशिश नए डेथमैच मोड रिलीज के साथ मौजूदा कमियों को फिक्स करने और नए फीचर्स गेम में देने की होगी।
उम्मीद
nCore फाउंडर को सुधार की उम्मीद
गेम डिवेलप कर रही कंपनी nCore के फाउंडर विशाल गोंडल प्ले स्टोर रेटिंग्स पर कहा, "मैं समझ सकता हूं कि हम फाइव स्टार नहीं हैं, लेकिन हम वन स्टार भी नहीं हैं। मेरा मतलब है कि हम कहीं बीच में हैं।"
गोंडल ने कहा कि भारतीय गेम स्टूडियो होने के चलते उन्हें उम्मीद यूजर्स से सपोर्ट और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद थी।
उन्होंने माना कि FAU-G गेम अभी शुरुआती स्टेज में है और अपडेट्स के साथ इसमें सुधार किए जाएंगे।