
भारत में जल्द लॉन्च होगा जियो का सस्ता लैपटॉप 'जियोबुक', BIS लिस्टिंग में मिले संकेत
क्या है खबर?
टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो जून में सस्ता जियोफोन लेकर आई है, जिसे अगले महीने मार्केट में उतारा जा सकता है।
इसके अलावा भारतीय मार्केट में जियो का सस्ता लैपटॉप लॉन्च होने के संकेत भी मिल रहे हैं, जिसे 'जियोबुक' नाम दिया गया है।
अब इस डिवाइस के ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट होने की बात सामने आई है।
सामने आया है कि जियो के नए लैपटॉप के तीन अलग-अलग वेरियंट्स सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किए गए हैं।
डिवाइस
पहले भी सामने आई थीं डीटेल्स
इंटरनल मॉडल डेजिग्नेशंस के अलावा जियो की इस नोटबुक के बारे में कोई जानकारी नई लिस्टिंग से सामने नहीं आई है।
हालांकि, इस डिवाइस से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स पहले भी सामने आई थीं, जिनमें कहा गया है कि यह लैपटॉप 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
इसके अलावा जियोबुक में कंपनी स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 4GB LPDDRX रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।
इस कंपनी स्टूडेंट्स पर फोकस करते हुए मार्केट में उतार सकती है।
लीक्स
सामने आए डिवाइस के तीन मॉडल नंबर
टिप्सटर मुकुल शर्मा (@stufflisting) ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर नया जियोबुक लैपटॉप BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट होने की बात बताई है।
जियो लैपटॉप के तीन इंटरनल मॉडल डेजिग्नेशंस लीक्स में सामने आए हैं, जो NB1118QMW, NB1148QMW और NB1112MM हैं।
इससे कयास लग रहे हैं कि जियोबुक तीन अलग-अलग वेरियंट्स में लॉन्च होगा।
ये वेरियंट्स एक जैसे स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन के साथ अलग-अलग रैम और स्टोरेज कैपेसिटी ऑफर कर सकते हैं।
फीचर्स
ऐसे हो सकते हैं जियोबुक के स्पेसिफिकेशंस
पिछले लीक्स में सामने आया था कि जियोबुक में 1366x768 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन वाला HD डिस्प्ले मिल सकता है।
इसमें क्वालकॉम स्नैड्रैगन 665 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन X12 4G मॉडेम के साथ दिया जाएगा, जिसके साथ 4GB LPDDR4x रैम और 64GB eMMC स्टोरेज मिल सकता है।
डिवाइस में मिनी-HDMI कनेक्टर, ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल सकते हैं।
इस अफॉर्डेबल लैपटॉप में कंपनी की जियोस्टोर, जियोमीट और जियोपेजेस जैसी ऐप्स भी प्री-इंस्टॉल्ड मिल सकती है।
इमेज
सामने आई थी लैपटॉप प्रोटोटाइप की इमेज
XDA डिवेलपर्स ने जून में जियो लैपटॉप की एक फोटो शेयर की थी, जिसे प्रोटोटाइप इमेज माना जा रहा है और फाइनल प्रोडक्ट अलग हो सकता है।
तस्वीर में डिवाइस के कीबोर्ड में विंडोज-की नजर आ रही हो लेकिन फाइनल प्रोडक्ट में इसे हटाया जा सकता है क्योंकि लैपटॉप एंड्रॉयड OS पर काम करेगा।
जियोबुक तैयार करने के लिए कंपनी ने चाइना-बेस्ड ब्लूबैंक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप की है, जो थर्ड-पार्टीज के लिए मोबाइल डिवाइस और सॉफ्टवेयर बनाती है।
जियोफोन
दीपावली से पहले मार्केट में आएगा जियोफोन नेक्स्ट
जियोफोन नेक्स्ट भारतीय मार्केट में गणेश चतुर्थी के मौके पर 10 सितंबर को लॉन्च होने वाला था लेकिन इसका रिलीज टाल दिया गया।
कंपनी ने कहा है कि अब इस डिवाइस को दीपावली से पहले मार्केट में उतारा जाएगा।
रिलायंस ने कहा है कि ग्लोबल सेमीकंडक्टर शॉर्टेज जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन का रिलीज आगे बढ़ाने की वजह बना है।
सेमीकंडक्टर्स की कमी पिछले कुछ महीने से ग्लोबल इश्यू बनी हुई है और स्मार्टफोन्स, ऑटोमोबाइल्स, जैसी इंडस्ट्रीज पर इसका असर पड़ा है।