ISRO ने 2019 से 2023 के बीच लॉन्च किए 64 अमेरिकी सैटेलाइट्स
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपनी वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के माध्यम से लगातार विदेशी सैटेलाइट्स को लॉन्च कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, 2019 से 2023 के बीच ISRO ने 64 अमेरिकी सैटेलाइट्स को लॉन्च किया है। अंतरिक्ष विभाग के मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में बताया कि ISRO ने 2019 से 2023 के बीच कुल 163 विदेशी ग्राहकों के सैटेलाइट्स को लॉन्च किए है।
इन देशों के सैटेलाइट्स को भी किया गया लॉन्च
ISRO ने इन 5 वर्षों में अमेरिका के साथ-साथ कई अन्य देशों के लिए भी सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे हैं, जिसमें लिथुआनिया, स्पेन, इजराइल, लक्जमबर्ग, ब्राजील, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और यूनाइटेड किंगडम (UK) शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में सबसे अधिक UK के 72, अमेरिका के 64, सिंगापुर के 12, स्विट्जरलैंड के 4, लक्जमबर्ग के 4, लिथुआनिया के 3, स्पेन, ब्राजील और इजरायल के 1-1 सैटेलाइट को ISRO ने लॉन्च किया।
इतनी हुई कमाई
राज्यसभा में अंतरिक्ष मंत्री ने बताया कि ISRO के लॉन्च वाहनों से इन 163 सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में तैनात करने से लगभग 15.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,284 करोड़ रुपये) और 11.3 करोड़ यूरो (लगभग 1,036 करोड़ रुपये) विदेशी मुद्रा का राजस्व उत्पन्न हुआ है। पिछले साल भी लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया गया था कि 2014 से 2023 तक ISRO ने कुल 397 विदेशी सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं।