
iQoo 10 सीरीज में मिलेगा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, कंपनी ने दी जानकारी
क्या है खबर?
पिछले कई दिनों से iQoo 10 सीरीज चर्चा का विषय बनी है। माना जा रहा है कि इस सीरीज को इस महीने लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें iQoo 10 और iQoo 10 प्रो स्मार्टफोन शामिल होंगे।
ऑफिशियल टीजर में कंपनी ने रिवील किया है कि इस सीरीज में स्नेपड्रैनग 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दें, इस नए प्रोसेसर के साथ शाओमी ने 4 जुलाई और आसुस ने 5 जुलाई को अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए है।
जानकारी
19 जुलाई को लॉन्च हो सकती है iQoo 10 सीरीज
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर टेक्नो कंपनी ने टीज किया है कि iQoo 10 सीरीज में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस सीरीज को 19 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है।
डिस्प्ले और डिजाइन
iQoo 10 प्रो में होगी 6.78 इंच की 2K+ AMOLED डिस्प्ले
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के मुताबिक, iQoo 10 सीरीज में क्लासिक सेंटर्ड होल पंच फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का आउटसोल लार्ज मैट्रिक्स कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।
माना जा रहा है कि सीरीज के दोनों फोन की डिजाइन एक जैसी होगी। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक नया मॉड्यूलर स्प्लिसिंग डिजाइन हो सकता है।
iQoo 10 सीरीज के टॉप मॉ़डल iQoo 10 प्रो में 6.78 इंच की 2K+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
कैमरा
iQoo 10 प्रो में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
iQoo 10 प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 14.6 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की संभावना है।
हालांकि, कंपनी की तरफ से स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
प्रोसेसर
Qoo 10 सीरीज में होगा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल
iQoo 10 सीरीज में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसे 16GB LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में 512GB का UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित ओरिजिन OS के साथ काम कर सकता है।
फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 65W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। फोन में 200W फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिल सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
iQOO एक चाइनीज कंपनी है, जिसकी स्थापना 2019 में हुई थी। iQOO चीन की ही एक अन्य मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो की पेरेंट कंपनी है, जिसे 30 जनवरी, 2019 में एक स्वतंत्र ब्रैंड घोषित कर दिया गया था।