
iQoo 10 सीरीज में मिल सकता है मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ प्रोसेसर, जानें फीचर्स
क्या है खबर?
पिछले कई दिनों से iQoo 10 सीरीज चर्चा का विषय बनी हुई है। माना जा रहा है कि इस सीरीज को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें iQoo 10 और iQoo 10 प्रो स्मार्टफोन शामिल होंगे।
नई लीक के मुताबिक, यह सीरीज मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ प्रोसेसर से लैस होगी या फिर स्नेपड्रैनग 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।
सीरीज के वेनिला वेरिएंट में 6.78 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले हो सकती है।
डिस्प्ले
फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ आ सकता है iQoo फोन
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर शेयर किया है कि iQoo 10 सीरीज में क्लासिक सेंटर्ड होल पंच फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का आउटसोल लार्ज मैट्रिक्स कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।
टिप्स्टर के मुताबिक, iQoo को मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ SoC का परीक्षण करते हुए देखा गया है। इससे उम्मीद है कि स्मार्टफोन में मीडियाटेक के नए प्रोसेसर की सुविधा हो सकती है।
फिलहाल, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी
फोन में दी जा सकती है स्प्लिसिंग डिजाइन
टिप्स्टर आइस यूनिवर्स (@UniverseIce) ने iQoo 10 को लेकर जानकारी शेयर की है। टिप्स्टर का दावा है कि स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक नया मॉड्यूलर स्प्लिसिंग डिजाइन हो सकता है। यह भी कहा जाता है कि इसमें क्लासिक आर्मीड फाइबर स्ट्राइप्स मिलते हैं।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा टिप्स्टर आइस यूनिवर्स @UniverseIce का ट्वीट
BREAKING !!!
— Ice universe (@UniverseIce) June 27, 2022
iQOO 10 leaked for the first time!
It adopts a revolutionary new ID with modular splicing design on the back. We can also find some familiar elements, such as classic aramid fiber stripes. The new and the old together contribute to its noticeable avant-grade look. pic.twitter.com/TOWTWlFK03
स्पेसिफिकेशन
iQoo 10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
पुरानी लीक के मुताबिक, iQoo 10 फोन में 6.78 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह प्रोसेसर iQOO 10 में दिया जाएगा या फिर iQOO 10 प्रो में।
फोन को 12GB तक की रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा।
फीचर
iQoo 10 प्रो को मिलेगा 200W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट
पिछली लीक में सामने आया था कि iQOO लेटेस्ट क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर वाले iQoo 10 प्रो पर काम कर रही है, जिसमें 200W वायर्ड चार्जिंग मिल सकती है। इसके अलावा फोन में 65W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
फोन में QHD+ AMOLED LTPO डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
iQOO एक चाइनीज कंपनी है, जिसकी स्थापना 2019 में हुई थी। iQOO चीन की ही एक अन्य मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो की पेरेंट कंपनी है, जिसे 30 जनवरी, 2019 में एक स्वतंत्र ब्रैंड घोषित कर दिया गया था।