आईफोन 15 प्रो मॉडल्स 8GB रैम के साथ हो सकते हैं लॉन्च, जानिए अन्य संभावित फीचर्स
क्या है खबर?
ऐपल अगले महीने अपने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के शामिल होने की उम्मीद है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को 8GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
कथित तौर पर कंपनी ने हाल ही में आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स का परीक्षण 6GB और 8GB रैम के साथ किया है।
फीचर्स
आईफोन 15 प्रो मैक्स के फीचर्स
आईफोन 15 प्रो मैक्स में 2796×1290 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है।
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के फोन के रियर पैनल पर 48MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 6x वेरिएबल जूम के साथ एक नया 12MP पेरिस्कोप लेंस शामिल होने की उम्मीद है।
हैंडसेट A17 बायोनिक चिप से लैस होगा, जिसे 8GB या 6GB LPDDR5 रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की संभावना है।
कीमत
आईफोन 15 प्रो मॉडल्स की कीमत
आईफोन 15 सीरीज के सभी हैंडसेट में लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB 3.2 टाइप-C कनेक्टर दिया जाएगा।
टेक विश्लेषक टिम लॉन्ग के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मॉडल की कीमत आईफोन 14 प्रो (1.20 लाख रुपये) की तुलना में 100 डॉलर (लगभग 8,000 रुपये) अधिक हो सकती है।
वहीं आईफोन 14 प्रो (1.27 लाख रुपये) की तुलना में आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 200 डॉलर (लगभग 16,000 रुपये) अधिक होगी।