टाइप-C चार्जिंग से लेकर टाइटेनियम फ्रेम तक, आईफोन 15 प्रो में दिख सकते हैं ये बदलाव
ऐपल हर साल आईफोन का नया मॉडल लॉन्च करता है। पिछले मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में कई नए फीचर्स के साथ-साथ उसके लुक और डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। फिलहाल सबको ऐपल की नई 15 सीरीज के आईफोन का इंतजार है। इससे जुड़ी कई लीक आ रही हैं। आईफोन 15 में सबसे बड़ा बदलाव इसके चार्जिंग पोर्ट में देखने को मिलेगा। नए आईफोन में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिए जाने की बात खुद ऐपल कह चुका है।
कर्व फ्रेम और पतले बेजल के साथ आ सकता है नया आईफोन
आगामी आईफोन 15 प्रो को लेकर CAD रेंडर्स सामने आ गए हैं और इसमें नए आईफोन 15 प्रो के लुक को लेकर काफी कुछ सामने आया है। रेंडर्स इमेज के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो को गोल/कर्व फ्रेम और पतले बेजल के साथ पेश किया जा सकता है। आईफोन 15 प्रो का लुक काफी ज्यादा प्रीमियम दिया जा सकता है। आगे हम कुछ ऐसे ही संभावित फीचर्स के बारे में जानेंगे, जो आईफोन 15 प्रो में दिए जा सकते हैं।
अब तक का सबसे प्रीमियम आईफोन होगा 15 प्रो
आईफोन 15 प्रो के बारे में कहा जा रहा है कि ये आज तक लॉन्च किए गए किसी भी आईफोन मॉडल की तुलना में देखने और इन हैंड फील के मामले में अधिक प्रीमियम होगा। कहा यह भी जा रहा है कि पहली बार आईफोन 15 प्रो के मिड-फ्रेम के लिए ऐपल टाइटेनियम का उपयोग कर रहा है। ये स्टेनलेस स्टील की तुलना में हल्का और मजबूत होता है, इसलिए आईफोन 15 प्रो का वजन भी हल्का महसूस होगा।
आईफोन की पुरानी डिजाइन को फिर से लाएगा ऐपल
ऐपल ने आईफोन 12 सीरीज से अपने फोन को फ्लैट फ्रेम और डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश करना शुरू किया। अब कहा जा रहा है कि ऐपल आईफोन 15 सीरीज के साथ फिर से पुराने आईफोन X/11 के उस दौर में जाएगा, जब यह कर्व फ्रेम और 2.5D कर्व डिस्प्ले के साथ आता था। लोगों का मानना है कि फ्लैट डिजाइन वाले आईफोन के मुकाबले कर्व डिजाइन वाले फोन पकड़ने में आसान होते हैं।
फिजिकल बटन की जगह दिए जा सकते हैं टच सेंसर्स
नए आईफोन 15 प्रो में फिजिकल बटन की जगह टच सेंसर्स दिए जा सकते हैं, लेकिन लीक हुए 3D CAD रेंडर्स से पता चलता है कि आईफोन 15 प्रो को आईफोन 14 प्रो की तरह ही फिजिकल बटन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आईफोन 15 सीरीज को सितंबर, 2023 में लॉन्च किया जाएगा और आईफोन 15 प्रो की कीमत आईफोन 14 प्रो से थोड़ी ज्यादा रहेगी। आईफोन 15 के कैमरे में कुछ नया देखने को मिलेगा।
ऐपल की पहली 3nm चिप के साथ आ सकती है आईफोन 15 सीरीज
आईफोन 15 को नए A17 बायोनिक चिप के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। कहा जा रहा है कि ये ऐपल की पहली 3nm चिप हो सकती है। ये ऐपल का सबसे पॉवरफुल और सक्षम प्रोसेसर हो सकता है। इसे कम से कम 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। नए आईफोन को iOS 17 के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसे आगामी WWDC 2023 में दिखाया जाएगा।