भारत में बनना शुरू हुआ आईफोन 14, ऐपल ने खुद दी जानकारी
ऐपल ने अपने लेटेस्ट आईफोन 14 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि खुद कंपनी ने की है। इस सीरीज के मॉडल भारत में तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर में स्थित कॉन्ट्रैक्ट-मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन के कारखाने में बनाए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेड-इन इंडिया आईफोन 14 जल्द ही मार्केट में दिखेगा। कंपनी ने इस महीने की शुरूआत में आईफोन 14 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल हैं।
चीन पर निर्भरता कम करना चाहती है ऐपल
ऐपल का फैसला साफ करता है कि कंपनी अपनी शिपमेंट्स और सप्लाई पर भौगोलिक और राजनीतिक हालातों का प्रभाव कम करना चाहती है, जिसके लिए भारत अगला मार्केट हो सकता है। जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण -पूर्व और दक्षिण एशियाई देश (जैसे भारत, वियतनाम, थाईलैंड) ऐपल के लिए चीन से बेहतर स्थान बन रहे हैं। इन देशों में कम श्रम लागत, कुशल श्रमिक, आकर्षक नीतियों और सरकारी समर्थन भी ऐपल के लिए लाभदायक हैं।
ऐपल की चीन के बाहर 25 प्रतिशत प्रोडक्शन करने की योजना
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल 2025 तक मैक, आईपैड, ऐपल वॉच और एयरपॉड्स का 25 प्रतिशत प्रोडक्शन चीन के बाहर करने की योजना बना रही है, जबकि वर्तमान में यह मात्र पांच प्रतिशत है। इस दिशा में भारत का जीवंत मोबाइल मार्केट ऐपल के लिए फायदे का स्थान बनता जा रहा है। कंपनी ने जून, 2022 तिमाही में राजस्व के लगभग दोगुना होने की सूचना दी थी।
आईफोन 13 समेत अन्य का भारत में पहले से ही हो रहा निर्माण
ऐपल कंपनी ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया था, जिसका सिलसिला अभी तक जारी है। अभी ऐपल कंपनी भारत में आईफोन SE, आईफोन 12 और आईफोन 13 का निर्माण कर रही है और अब इस लिस्ट में आईफोन 14 भी शामिल हो गया है। चीन के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार भारत के निर्माण कौशल पर कंपनी ने बड़ा दांव लगाया है।
क्या भारत में आईफोन 14 की कीमत कम हो सकती है?
आईफोन 14 कम कीमत पर मिलने की गुंजाइश कम दिख रही है क्योंकि ऐपल लोकल मार्केट के लिए अपने आईफोन मॉडल्स की कीमत कम नहीं करता है। हालांकि, भारत में घेरलू चिप और डिस्प्ले फैब निर्माण की वजह से ड्यूटी जरूर कम हो सकती है।
आईफोन 14 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
आईफोन 14 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले तो आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले तो आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। डिस्प्ले में 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। गैर-प्रो आईफोन 14 में A15 बायोनिक चिपसेट और प्रो मॉडल में A16 बायोनिक चिपसेट है।
आईफोन 14 प्रो मॉडल में हैं 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइट कैमरा है। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। गैर-प्रो मॉ़डल में 3,279mAh और प्रो मॉडल में 3,200mAh बैटरी है।
भारत में आईफोन 14 की कीमत
भारत में आईफोन 14 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256GB की कीमत 89,900 रुपये और 512GB की कीमत 1,09,900 रुपये होगी। आईफोन 14 प्लस के 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 89,900, 99,900 और 1,29,900 रुपये होगी। आईफोन 14 प्रो की कीमत 1,29,900 रुपये (128GB), 1,39,900 रुपये (256GB), 1,59,900 रुपये (512GB) और 1,79,900 रुपये (1TB) होगी। आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900 रुपये (128GB), 1,49,900 रुपये (256GB), 1,69,900 रुपये (512GB) और 1,89,900 रुपये (1TB) होगी।