ऐपल ने लॉन्च की आईफोन 14 सीरीज, जानें फीचर्स और भारत में कीमत
इंतजार के बाद आखिरकार ऐपल ने अपनी आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल हैं। कंपनी ने प्रो मॉडल में नई चिपसेट A16 बायोनिक का इस्तेमाल किया है, जबकि गैर प्रो मॉडल में पुरानी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसी तरह कंपनी ने गैर प्रो मॉडल की अपेक्षा प्रो मॉडल में बेहतर कैमरा दिया है।
आईफोन 14 सीरीज में है OLED डिस्प्ले
आईफोन 14 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले तो आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले में 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले तो आईफोन 14 प्रो मैक्स में LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। डिस्प्ले में 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। अमेरिकी मॉडल में सिम ट्रे की जगह eSIM की जरूरत होगी।
आईफोन 14 के प्रो मॉडल में है 16 बायोनिक चिपसेट
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में कंपनी ने पुरानी A15 बायोनिक चिपसेट दी है, जिसे LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में नई चिपसेट A16 बायोनिक का इस्तेमाल किया है, जिसे LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा गया है। प्रो मॉडल में पहले से ज्यादा फास्ट रैम का इस्तेमाल हुआ है, ताकि आईफोन यूजर्स को मल्टी टास्किंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया जाए।
आईफोन 14 प्रो मॉडल में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइट कैमरा है। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। गैर प्रो मॉ़डल में 3,279mAh बैटरी, तो प्रो मॉडल में 3,200mAh बैटरी है।
आईफोन 14 में है सैटेलाइट कॉलिंग की सुविधा
ऐपल कंपनी ने आईफोन 14 में सैटेलाइट कॉलिंग की भी सुविधा होगी। इस फीचर की मदद से बिना सेल्युलर नेटवर्क के मैसेज भेज सकेंगे। ऐपल का कहना है कि उसने आपके टेक्स्ट प्राप्त करने के लिए रिले सेंटर भी स्थापित किए हैं।
आईफोन 14 सीरीज की कीमत
ऐपल ने आईफोन 14 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 63,694 रुपये) और आईफोन 14 प्लस की कीमत 899 अमेरिकी डॉलर (लगभग 71,666 रुपये) रखी है। इनके प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू हो जाएंगे और 16 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। आईफोन 14 प्रो की कीमत 999 डॉलर (लगभग 79,638 रुपये) और प्रो मैक्स की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 87,609 रुपये) तय की गई है।इनकी बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।
भारत में क्या होगी आईफोन 14 सीरीज की कीमत?
भारत में आईफोन 14 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256GB की कीमत 89,900 रुपये और 512GB की कीमत 1,09,900 रुपये होगी। आईफोन 14 प्लस के 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 89,900, 99,900 और 1,29,900 रुपये होगी। आईफोन 14 प्रो की कीमत 1,29,900 रुपये (128GB), 1,39,900 रुपये (256GB), 1,59,900 रुपये (512GB) और 1,79,900 रुपये (1TB) होगी। आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900 रुपये (128GB), 1,49,900 रुपये (256GB), 1,69,900 रुपये (512GB) और 1,89,900 रुपये (1TB) होगी।