सबसे तेज चार्ज होने वाला आईफोन होगा आईफोन 13, सामने आए लीक्स
साल 2021 बीतने के साथ ही ऐपल की नई आईफोन सीरीज से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। पिछली रिपोर्ट्स में पता चला था कि आईफोन 13 सीरीज में नया कैमरा अलाइनमेंट दिया जाएगा और हाई रिफ्रेश-रेट वाला प्रोमोशन डिस्प्ले मिल सकता है। नए लीक्स इशारा कर रहे हैं कि आईफोन 13 सबसे तेज चार्ज होने वाला आईफोन हो सकता है और कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर्स की तर्ज पर नए डिवाइसेज की चार्जिंग स्पीड बढ़ाने वाली है।
मिल सकती है 25W फास्ट चार्जिंग
MacRumors की रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 13 में पावर एडॉप्टर के साथ 25W तक की चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिल सकता है। मायड्राइवर्स ने कहा है कि आईफोन 12 सीरीज के मुकाबले यह बड़ा अपग्रेड हो सकता है। ऐपल के पावर एडॉप्टर के साथ मौजूदा आईफोन 12 सीरीज के सभी मॉडल्स 20W तक की चार्जिंग स्पीड ऑफर करते हैं। 45W तक के फास्ट चार्जर से कनेक्ट करने पर भी 20W तक की चार्जिंग स्पीड ही मिलती है।
मार्केट ट्रेंड्स के साथ चल रही ऐपल
एंड्रॉयड डिवाइसेज में यूजर्स को फास्ट चार्जिंग और हाई रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स लंबे वक्त से मिल रहे हैं। यूजर्स की जरूरत समझते हुए ऐपल आईफोन 13 मॉडल्स में भी ऐसे बदलाव कर रही है। बेशक चार्जिंग स्पीड में बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन यह अपग्रेड दिखाता है कि कंपनी इस तरह के बदलाव अपने फ्लैगशिप आईफोन्स में करेगी, जो मार्केट ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं और यूजर्स की जरूरतों से जुड़े हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से काफी पीछे रहेगी ऐपल
फास्ट चार्जिंग के मामले में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनियां कहीं आगे हैं क्योंकि चाइनीज कंपनियों में जल्दी से जल्दी फोन चार्ज करने की होड़ देखने को मिल रही है। गैलेक्सी A71 जैसे सैमसंग के मिडरेंज फोन में यूजर्स को 27W फास्ट चार्जिंग मिलती है। वहीं, ओप्पो, वीवो और शाओमी जैसी कंपनियों के कई डिवाइस 45W और 65W तक फास्ट चार्जिंग ऑफर करते हैं। शाओमी अपने फ्यूचर स्मार्टफोन्स में 200W तक फास्ट चार्जर्स दे सकती है।
मैगसेफ टेक्नोलॉजी में होंगे सुधार
पिछले दिनों सामने आया है कि नए आईफोन 13 मॉडल्स में पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ी वायरलेस चार्जिंग कॉइल मिल सकती है। इस तरह आईफोन 12 के मुकाबले अपग्रेड हुए चार्जिंग सिस्टम के साथ यूजर्स को पहले से तेज चार्जिंग मिलेगी। आईफोन 12 सीरीज के डिवाइसेज में मैग्नेट्स के कमजोर होने की शिकायत यूजर्स की ओर से मिली थी। संकेत मिले है कि ऐपल पावरफुल मैग्नेट्स के साथ रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दे सकती है।
हाई रिफ्रेश रेट और छोटी नॉच वाला डिस्प्ले
2021 आईफोन 13 मॉडल्स में सबसे बड़ा बदलाव पिछले डिवाइसेज के मुकाबले छोटी हाई रिफ्रेश-रेट के तौर पर देखने को मिल सकता है। पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया था कि ऐपल ने इयरपीस को टॉप-एज पर शिफ्ट कर दिया है और 2017 की तरह ही फेस ID सेंसर यूजर्स को अब भी नॉच में मिलेगा। इसके अलावा प्रो मॉडल्स में LTPO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल सकता है।