इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया लाइव रूम्स फीचर, एकसाथ लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे चार यूजर्स
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने सोमवार को एक नया फीचर यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। नए लाइव रूम्स फीचर की मदद से एकसाथ चार लोग लाइव स्ट्रीम का हिस्सा बन सकते हैं। अब तक इंस्टाग्राम लाइव में केवल एक व्यक्ति को ऐड करने का विकल्प मिलता था और एकसाथ ज्यादा से ज्यादा दो यूजर्स लाइव स्ट्रीम का हिस्सा बन सकते थे। ग्रुप-ब्रॉडकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इंस्टाग्राम ने यह बदलाव किया है।
रियल टाइम में जोड़ पाएंगे लोग
इंस्टाग्राम के मुताबिक, लाइव रूम्स फीचर के साथ रियल टाइम ब्रॉडकास्ट में एकसाथ चार यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'पहले आप केवल एक व्यक्ति के साथ स्ट्रीम में लाइव जा सकते थे, लेकिन अब हम आपको लाइव ब्रॉडकास्ट में 'डबल अप' करने का विकल्प दे रहे हैं।' कंपनी ने लिखा, 'हमें उम्मीद है कि लाइव को डबल अप करने से ज्यादा क्रिएटिव मौके यूजर्स को मिलेंगे, वे इंस्टाग्राम पर टॉक शो कर पाएंगे।'
आसान होगा ज्यादा ऑडियंस से जुड़ना
इंस्टाग्राम को उम्मीद है कि किए गए बदलाव के बाद प्लेटफॉर्म पर लाइव आकर यूजर्स से जुड़ने वाले भी बढ़ेंगे। बीते दिनों ग्रुप में लाइव स्ट्रीम की सुविधा देने वाले प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है, इनमें ऑडियो-ओनली सोशल मीडिया ऐप क्लबहाउस, यूट्यूब वीडियो चैनल्स और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच शामिल हैं। इंस्टाग्राम पर कई क्रिएटर्स के लाखों फॉलोअर्स हैं और एकसाथ लाइव आकर वे फॉलोअर्स को एकदूसरे के अकाउंट्स से जोड़ पाएंगे।
ग्रुप में ऐसे कर सकते हैं लाइव स्ट्रीम
नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन में मौजूद इंस्टाग्राम ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। इसके बाद ऐप ओपेन करें और टॉप लेफ्ट कॉर्नर में आपको प्लस '+' आइकन दिखेगा, इसपर टैप करें। अब खुलने वाली स्क्रीन पर सबसे आखिरी विकल्प स्क्रॉल करने पर लाइव का मिलेगा। यहां टाइटल डालने के बाद आप लाइव शुरू कर सकते हैं और लाइव के दौरान नए पार्टिसिपेंट्स ऐड किए जा सकते हैं।
लाइव स्ट्रीम के जरिए कमाई का विकल्प भी
इंस्टाग्राम ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर लाइव अपना टैलेंट दिखाने वाले या परफॉर्म करने वाले क्रिएटर्स को कमाई के मौके मिलते हैं। फॉलोअर्स ब्रॉडकास्ट होस्ट के 'बैज' खरीद सकते हैं, इसके अलावा शॉपिंग या फंडरेजिंग का विकल्प भी क्रिएटर्स की ओर से लाइव स्ट्रीम में शामिल किया जा सकता है। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम समेत सभी प्लेटफॉर्म्स पर लाइव आने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी और उन क्रिएटर्स को मौका मिला, जो बाहर परफॉर्म नहीं कर सकते थे।