
वीडियो पर टिक-टॉक का वॉटरमार्क है तो रील्स में नहीं दिखाएगी इंस्टाग्राम
क्या है खबर?
भारत समेत कई देशों में शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक पर बैन लगते ही इंस्टाग्राम ने नया रील फीचर ऐप में शामिल किया और यह देखते ही देखते हिट हो गया।
बेशक रील्स फीचर टिक-टॉक पर आधारित हो, लेकिन इंस्टाग्राम अब रील्स में टिक-टॉक पर रिकॉर्ड वीडियो नहीं दिखाना चाहती।
अगर शॉर्ट वीडियो में टिक-टॉक का वॉटरमार्क हुआ तो वह रील्स यूजर्स को ऊपर नहीं दिखाया जाएगा।
हालांकि, यह वीडियो यूजर्स के अकाउंट पर दिखता रहेगा और बैन नहीं होगा।
रील्स
किन यूजर्स पर पड़ेगा असर?
कई ऐसे यूजर्स हैं जो टिक-टॉक ऐप पर शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और बाद में वही वीडियो इंस्ट्राग्राम रील्स में भी शेयर कर देते हैं।
फेसबुक फैमिली की ऐप को यह बात पसंद नहीं आ रही कि उसके प्लेटफॉर्म पर टिक-टॉक वीडियो दिखें।
अब किए गए बदलाव के बाद अगर वीडियो पर टिक-टॉक का वॉटरमार्क हुआ तो रील्स उसे यूजर्स को रेकमेंड नहीं करेगी।
यानी कि वह वीडियो ज्यादा यूजर्स को नहीं दिखाया जाएगा और डिमोट कर दिया जाएगा।
बदलाव
केवल फॉलोअर्स को दिखेगा वीडियो
इंस्टाग्राम रील्स के एल्गोरिद्म में बदलाव किया गया है, जिसके बाद वॉटरमार्क वाला वीडियो ज्यादा यूजर्स तक नहीं पहुंचेगा।
कंपनी ऐसे वीडियो को बैन नहीं करेगी और आपके फॉलोअर्स उसे अकाउंट पर देख पाएंगे।
हालांकि, अगर आप ऐप के रील्स सेक्शन में अपना वीडियो फीचर होने की उम्मीद कर रहे हैं तो ऐसा नहीं होगा।
रील्स टैब पर क्लिक करने वाले यूजर्स को वही वीडियो दिखाए जाएंगे, जिनपर टिक-टॉक का वॉटरमार्क नहीं लगा होगा।
बयान
यूजर्स को पर्सनलाइज्ड अनुभव देने का दावा
इंस्टाग्राम रील्स से जुड़े नए एल्गोरिद्म को लेकर इंस्टाग्राम स्पोक्सपर्सन देवी नरसिम्हन ने The Verge को जानकारी दी।
देवी ने बताया, "जो हमने एक्सप्लोर टैब से सीखा, हम उसे रील्स का आधार बना रहे हैं, जिससे यूजर्स को रील्स टैब में मजेदार और इंटरटेनिंग वीडियोज दिखें और पर्सनलाइज्ड अनुभव मिल सके। हमें यूजर रैकिंग सिग्नल्स इस्तेमाल करने में लगातार बेहतर हो रहे हैं और इनकी मदद से समझ सकते हैं कि यूजर्स को कौन सी रील पसंद आ रही है।"
वजह
ऐसा क्यों कर रही है इंस्टाग्राम?
बेशक इंस्टाग्राम रील्स का कॉन्सेप्ट टिक-टॉक ऐप पर आधारित हो लेकिन अब यह टिक-टॉक को अपनी राइवल ऐप की तरह देख रही है।
इंस्टाग्राम के पास पहले से बड़ा यूजरबेस था, जिसका फायदा इसके नए रील्स फीचर को मिला।
फोटो शेयरिंग ऐप नहीं चाहेगी कि इसके रील्स फीचर की मदद से दूसरी ऐप्स का प्रमोशन हो, इसलिए टिक-टॉक समेत किसी दूसरी ऐप का वॉटरमार्क वीडियो में होने पर उसे भी ज्यादा यूजर्स को नहीं दिखाया जाएगा।