इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया एक नया नोट्स फीचर, जानें कैसे करेगा काम
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को फोटो और वीडियो शेयर करने की अनुमति देने के साथ अब नोट्स लिखने की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। इसके लिए इंस्टाग्राम ने नोट्स फीचर को पेश किया है।
यह फीचर यूजर्स को 60 कैरेक्टर की लिमिट वाले छोटे नोट्स बनाने की अनुमति देगा।
इस फीचर को प्राप्त करने के लिए यूजर्स को अपना इंस्टाग्राम अपडेट करना होगा, जिसके बाद यह फीचर अपने आप ऐप में जुड़ जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंस्टाग्राम को सिर्फ एक फोटो-शेयरिंग ऐप से ज्यादा बनाने की कोशिश
नोट्स फीचर लॉन्च करके इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को चौंका दिया है, क्योंकि अभी तक इसका कहीं भी जिक्र नहीं था।
इंस्टाग्राम लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कई ऐसे फीचर लॉन्च करता रहता है, जिनका मुकाबला टिक-टॉक जैसी मोबाइल ऐप से साथ होता है। ऐसे में नोट्स फीचर का लॉन्च होना दिलचस्प है।
लोगों का मानना है कि मेटा अब इंस्टाग्राम ऐप को सिर्फ एक फोटो-शेयरिंग ऐप से ज्यादा बनाने की कोशिश कर रहा है।
नया फीचर
इंस्टा स्टोरिज की तरह काम करेगा नोट्स फीचर
इंस्टाग्राम नोट्स एक टेक्स्ट आधारित फीचर है, जिससे यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ अपने मन की बात शेयर कर सकेंगे।
यह फीचर ऐप के डायरेक्ट मैसेज सेक्शन में है।
इंस्टा स्टोरीज की तरह नोट्स भी 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे। 24 घंटों के अंदर यूजर्स केवल एक ही नोट शेयर कर सकते हैं।
दूसरा नोट शेयर करने के लिए पहले वाले नोट को डिलीट करना होगा।
तरीका
नोट्स फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर कोई यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे मैसेज सेक्शन में जाना होगा। यहां टॉप पर दिख रहे 'नोट' ऑप्शन को चुनना होगा। अब यहां पर यूजर्स कुछ भी लिख सकते हैं।
यह फीचर स्टोरिज की तरह ही नोट्स को भी क्लोज या सभी फॉलोअर्स के साथ शेयर करने की अनुमति देता है।
शेयर करने के बाद यूजर्स या अन्य फॉलोअर्स इसे मैसेजिंग सेक्शन में देख सकेंगे।
राय
नोट्स फीचर को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया
इंस्टाग्राम के इस फीचर को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ ने इस फीचर को फेसबुक और BBM की तरह बताया है।
कई लोगों को इस फीचर की जगह ठीक नहीं लगी यानी इसे मैसेज सेक्शन में रखना ठीक नहीं लगा। दरअसल, यहां पर शेयर किए गए नोट्स को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
अगर आपको किसी का नोट्स नहीं देखना है तो इसके लिए कोई भी विकल्प नहीं दिया है। मतलब इसे बंद नहीं कर सकते।