
PUBG मोबाइल का कोरियन वर्जन खेला तो होगी कानूनी कार्रवाई, मंत्रालय की चेतावनी
क्या है खबर?
PUBG मोबाइल भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में शामिल था, लेकिन इसपर बैन लगा दिया गया है।
2 सितंबर को भारत सरकार ने IT ऐक्ट के सेक्शन 69A के तहत इस पर बैन लगा दिया था और कहा कि कई चाइनीज ऐप्स की तरह ही यह गेम भारत की सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंचा सकता था।
सरकार ने अब जुगाड़ से यह गेम खेलने वालों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जुगाड़
अब भी चल रहा गेम
भारत में PUBG मोबाइल और PUBG मोबाइल लाइट के बैन के बावजूद ऐसे ढेरों गेमर्स हैं, जो इसके कोरियन और ग्लोबल वर्जन डाउनलोड कर रहे हैं और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में गेम खेल रहे हैं।
इसके लिए गेमर्स वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सर्विस IP अड्रेस और लोकेशन छुपा देती है।
हालांकि, ढेरों स्ट्रीमर्स टूर्नामेंट ऑर्गनाइजेशंस और ई-स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशंस पर ऑनलाइन यह बैन गेम खेलने की वजह से कार्रवाई हो सकती है।
बैन
कोरियन वर्जन बैन पर सवाल
अदीब सईद नाम के एक ब्लॉगर ने ऑनलाइन PUBG मोबाइल स्ट्रीम कर रहे क्रिएटर्स से कहा था कि उनपर कार्रवाई की जा सकती है।
बदले में क्रिएटर्स ने कहा कि सरकार की ओर से यह नहीं कहा गया है कि PUBG मोबाइल गेम का KR (कोरियन) वर्जन भी बैन है।
गेमर्स बचाव में कह रहे हैं कि सरकार ने भारत में केवल PUBG मोबाइल नॉर्डिक मैप: लिविक और PUBG मोबाइल लाइट पर बैन लगाया है।
कानून
इस तरह तोड़ रहे हैं कानून
ज्यादातर गेमर्स और स्ट्रीमर्स यह बात नहीं जानते कि PUBG मोबाइल KR क्रॉस-प्ले फंक्शन की मदद से चलता है।
इसका मतलब है कि गेम PUBG मोबाइल ग्लोबल सर्वर इस्तेमाल करता है और इस सर्वर को भारत सरकार की ओर से गेम पर बैन के साथ ही ब्लॉक किया गया है।
बैन के बावजूद VPN का इस्तेमाल करे हुए अगर कोई भी यह गेम खेल रहा है तो वह कानून तोड़ रहा है और उसपर कार्रवाई की जा सकती है।
RTI
मंत्रालय ने दिया यह जवाब
लॉ स्टूडेंट प्रसून शेखर ने RTI फाइल करते हुए पूछा कि अगर कोई चाइनीज ऐप्स पर लगे बैन को तोड़ता है तो कानून क्या है?
इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने कहा, 'IT ऐक्ट, 2000 के सेक्शन 69A और IT रूल्स, 2009 के तहत ब्लॉक किए गए ऐप्स का इस्तेमाल करने वाली बीच की संस्थाओं (और लोगों) पर जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं, ऐसे ऐप्स के इंडिविजुअल यूजर्स के लिए किसी सजा का प्रावधान नहीं है।'
जुर्माना
भरना पड़ सकता है जुर्माना
मंत्रालय के जवाब का सीधा मतलब है कि जो यूजर्स इन ऐप्स का इस्तेमाल छुपकर कर रहे हैं और बैन तोड़ रहे हैं, उनके लिए किसी सजा का प्रावधान नहीं है लेकिन वे कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।
वहीं, ऐसे लोग और ग्रुप्स जो बैन के बावजूद गेम से जुड़ा कंटेंट लेकर आ रहे हैं और बाकियों को भी गेम डाउनलोड करने और बैन के बावजूद खेलने पर प्रेरित कर रहे हैं, उनपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
वापसी
भारत में लौटने को तैयार PUBG
सरकार की ओर से बैन किए जाने के बाद से ही PUBG मोबाइल गेम वापसी की कोशिश कर रहा है।
दरअसल, PUBG कॉर्पोरेशन साउथ कोरिया की कंपनी है और इसके मोबाइल गेम का डिस्ट्रिब्यूशन भारत में चीन की कंपनी टेन्सेंट कर रही थी।
PUBG कॉर्पोरेशन ने चीन की कंपनी से पार्टनरशिप तोड़ दी है।
बीते दिनों PUBG मोबाइल इंडिया गेम के पोस्टर सामने आए थे लेकिन सरकार से अनुमति ना मिलने के चलते गेम का लॉन्च टाल दिया गया है।