PUBG में इन पांच गलतियों से बचें, लंबे समय तक खुद को रख सकेंगे जिंदा
बैटल रॉयल की लोकप्रियता बढ़ने की वजह से PUBG काफी प्रतियोगी बनता जा रहा है। चिकन डिनर हासिल करने के लिए गेमर्स को इस शानदार टैक्टिकल बैटल रॉयल मुकाबले के लिए मौजूद हर टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। इस गेम को खेलने वाले नए लोग खुद को जिंदा रखने में काफी मुश्किलों का सामना करते हैं। हालांकि, इन 5 गलतियों से बचकर नए गेमर खुद को ज़्यादा समय तक जिंदा रख सकते हैं।
छलांग लगाते समय ऊंचाई का ध्यान रखें
PUBG मोबाईल में हेल्थ का बहुत बड़ा रोल होता है। कई बार छलांग लगाने के लिए आपको ऊंचाई का ध्यान रखना पड़ता है। ज़्यादा ऊंची जगह से छलांग लगाने पर आपके हेल्थ पर काफी ज़्यादा असर पड़ सकता है या फिर आप मारे भी जा सकते हैं। इसी कारण आपको ज़्यादा ऊंची जगह से कूदने से बचना होगा और उतरने के लिए दूसरे रास्ते खोजने चाहिए ताकि आपकी हेल्थ पर असर नहीं पड़े।
सिकुड़ रहे गोले पर रखें ध्यान
काफी सारे खिलाड़ी बैटल रॉयल में पहुंचने के बाद केवल लूट करने और किल करने में मशगूल हो जाते हैं। इन सबके बीच ज़्यादातर लोग सिकुड रहे नक्शे पर ध्यान ही नहीं देते हैं और प्ले-जोन के बाहर ही मारे जाते हैं। दाहिनी ओर बने नक्शे पर ध्यान रखें और वहां बता रहे समय को देेखते रहें कि प्ले-जोन कितने देर में सिकुड़ेगा। इस बात को भी पता करके रखें कि आप सेफ ज़ोन से कितनी दूर हैं।
चलती गाड़ी से नहीं कूदें
PUBG गेम काफी वास्तविकता से भरा हुआ है और इसी कारण यह काफी लोकप्रिय गेम बन चुका है। गेम में यदि आप किसी चलती गाड़ी से कूदते हैं तो फिर आपकी हेल्थ काफी ज़्यादा कम होगी या फिर आपकी मौत भी हो सकती है। खुद को बचाए रखने के लिए हमेशा गाड़ी के धीरे हो जाने या फिर एकदम से रुक जाने के बाद ही इससे कूदें। भले ही दुश्मन का हमला हो, लेकिन चलती गाड़ी से कूदने से बचें।
हमला होने पर खुले जगह में लेटने या झुकने से बचें
इस गेम को खेलने वाले ज़्यादातर नए लोगों को लगता है कि हमला होने पर झुक जाना या फिर लेट जाना उन्हें बचा सकता है। हालांकि, यदि किसी ने आपको स्पॉट कर लिया है तो फिर आपके बचने की संभावना बेहद कम होती है। खुली जगह पर झुकना या लेटना तभी चाहिए जब आपके पास कोई कवर हो अन्यथा जितनी जल्दी हो सके वहां से भागने की कोशिश करनी चाहिए।
प्ले-जोन से बाहर होने पर भागने के साथ हेल्थ भी बढ़ाते रहना चाहिए
प्ले- जोन के बाहर रहने वाले कई खिलाड़ी हेल्थ बढ़ाने के लिए काफी लंबा इंतजार करते हैं और इसी चक्कर में वे मारे जाते हैं। यदि प्ले-जोन में पहुंचने के लिए लंबी दूरी बची होती है तो फिर प्लेयर लगातार दौड़ते रहते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे बच जाएंगे। हालांकि, भागते समय लगातार हेल्थ बढ़ाते रहना भी काफी जरूरी होता है और यदि आप समय से ऐसा नहीं कर पाएंगे तो फिर मारे जाएंगे।