PUBG मोबाईल का जॉम्बी मोड जीतना है तो अपनाएं ये 5 टिप्स
PUBG मोबाईल ने जॉम्बीज को बैटल रॉयल में लाकर अपने बैटलग्राउंड को बदलने की कोशिश की है। जॉम्बीज की सेना को गेम में लाए जाने के बाद अब PUBG मोबाईल खेलने वालों के लिए चिकन डिनर हासिल कर पाना काफी कठिन हो जाएगा क्योंकि अब उन्हें कई नई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। हम आपके लिए लेकर आए हैं वो 5 टिप्स जिनकी मदद से आप PUBG मोबाईल के जॉम्बी मो़ड में भी चिकन डिनर हासिल कर सकते हैं।
बैटलग्राउंड पर जॉम्बीज को आने के लिए पतले रास्ते दें
जॉम्बीज के खिलाफ लंबे समय तक खुद को बचाने का पहला टिप है कि आप उनसे खुले मैदान में मिलें ताकि आपके पास बचने के ज़्यादा मौके हों। हालांकि, इस फाइट को जीतने के लिए आपको जॉम्बीज का अपनी तरफ आने का रास्त संकरा करना होगा। सबसे बेहतर होगा कि आप छत पर लड़ाई करें और उन्हें घुसने के लिए केवल एक दरवाजा ही दें ताकि आप लगातार उन्हें गोलियों की बौछार से मार सकें।
झुंड में घिरने से बचने के लिए कार का इस्तेमाल करें
जब भी जॉम्बी झुंड में हमला करें तो आप आसान रास्ता अपनाते हुए किसी वाहन से वहां से भाग निकलें और उस झुंड से खुद को बचाले। यदि आप झुंड में घिर भी चुके होंगे तो वहां से जल्दी निकलने में यह वाहन ही आपकी मदद कर सकता है। कम लेवल के जॉम्बी गाड़ी के साथ टक्कर होने से ही मर जाते हैं तो जीत हासिल करने के लिए आप किसी कार को अपना पक्का दोस्त बना लें।
रात में हमला करने वाले जॉम्बीज के लिए एम्नो बचाकर रखें
यदि आप दिन के समय में जॉम्बीज को देखते हैं तो फिर उनसे उलझने की कोशिश मत करें। दिन के समय में जॉम्बीज को मारकर आपको बेहद कम लूट मिलेगी और आप केवल अपना एम्नो ही व्यर्थ करेंगे। आप एम्नो को रात के लिए बचाकर रखें क्योंकि रात के समय आपके ऊपर ज़्यादा शक्तिशाली जॉम्बीज का झुंड हमला कर सकता है। यदि आप दिन में जॉम्बीज को मारना चाहते हैं तो फिर हल्के बंदूकों का इस्तेमाल करें।
जॉम्बी बॉसेज से अकेले लड़ने की भूल मत करें
जॉम्बी बॉसेज को आप अकेले नहीं मार सकते हैं। वे ना केवल बहुत ज़्यादा डैमेज लेते हैं बल्कि नजदीकी रेंज में रहने पर वे आपको आसानी से नॉकआउट भी कर सकते हैं। इसीलिए, जॉम्बी बॉसेज को हमेशा टीम-मेट्स के साथ मिलकर ही टार्गेट पर लें। जॉम्बी बॉसेज को मारने के लिए बढ़िया प्लान के साथ हमला करें और चारों तरफ से गोलियों की बौछार करके उन्हें हिलने का मौका ही ना दें।
मुख्य उद्देश्य जॉम्बीज को मारना नहीं बल्कि बैटल रॉयल जीतना है
गेम का मुख्य उद्देश्य बैटल रॉयल को जीतना है ना कि जॉम्बीज को मारना। जॉम्बी बॉसेज को मारने पर काफी हाई-लेवल के हथियारों की प्राप्ति होती है तो इसीलिए उन्हें एयरड्रॉप्स की तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए। बहुत सारे प्लेयर्स ऐसे भी होतो हैं जो इस बात के इंतजार में होते हैं कि आप पूरी मेहनत करके जॉम्बी को मार दें और फिर वे आपको मारकर सारा लूट खुद ले जा सकें।