14 करोड़ रुपये की प्राइज मनी वाले PUBG इवेंट की हुई घोषणा, जानें जरूरी बातें
टेनसेंट (Tencent) गेम्स ने PUBG ओपन क्लब इवेंट की घोषणा कर दी है। इस इवेंट में प्रो और सेमी-प्री दोनों टीमें हिस्सा लेंगी। इस इवेंट की प्राइज मनी 14 करोड़ रुपये के करीब है और यह अब तक का सबसे बड़ा PUBG मोबाईल इवेंट होगा। ओपन क्लब इवेंट एक साल तक चलने वाला इवेंट होगा और इसे स्प्रिंग स्प्लिट और फाल स्प्लिट में बांटा गया है। दोनों ही भागों की प्राइज मनी अलग-अलग और ग्लोबल फाइनल्स होंगी।
10 रीज़न की 16 टीमें लेंगी हिस्सा
क्लब ओपन इवेंट में विश्व के 10 रीजन से कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इस इवेंट में कुल चार नक्शे होंगे जिन पर बैटल कराई जाएगी। 10 रीजन में साउथईस्ट एशिया, चीन, यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, इंडिया, जापान, मिडल ईस्ट, साउथ अमेरिका, कोरिया और एक वाइल्ड कार्ड एंट्री वाले रीजन शामिल होंगे। इवेंट को थर्ड पर्सन पर्सपेक्टिव (TPP) के रूप में खेला जाना है।
स्प्रिंग स्प्लिट का पूरा कार्यक्रम
क्लब ओपन की शुरुआत स्प्रिंग स्प्लिट से होगी। इस इवेंट के लिए 8 मार्च, 2019 से लेकर 18 मार्च तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक इसके ऑनलाइन क्वालीफाइंग राउंड खेले जाएंगे। 26 अप्रैल से 5 मई तक 32 क्रूज के बीच रीजनल ग्रुप राउंड खेले जाएंगे। 10 मई से 19 मई तक रीजनल सेमीफाइनल और 20 मई से 14 जून तक रीजनल फाइनल खेले जाएंगे। जुलाई में इवेंट का ग्लोबल फाइनल खेला जाएगा।
फाल स्प्लिट का पूरा शेड्यूल
फाल स्प्लिट के लिए फिलहाल तारीखें घोषित नहीं की गई हैं, लेकिन ये किस महीने से शुरु होंगे इसकी घोषणा हो चुकी है। इसके लिए अगस्त में रजिस्ट्रेशन शुरु होंगे और उसी महीने ऑनलाइन क्वालीफिकेशन राउंड खेला जाएगा। सितंबर में 32 क्रूज के बीच रीजनल ग्रुप राउंड और अक्टूबर में रीजनल सेमीफाइनल खेला जाएगा। नवंबर में रीजनल फाइनल्स के बाद दिसंबर में फाल स्प्लिट का ग्लोबल फाइनल्स खेला जाएगा।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट www.pubgmobile.com पर जा कर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अन्य जानकारी ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें।
पिछले साल के PUBG मोबाईल स्टार चैलेंज में भारी मात्रा में लोगों ने लिया था हिस्सा
टेनसेंट का दावा है कि पिछले साल आयोजित किए गए PUBG मोबाईल स्टार चैलेंज को 230 मिलियन लोगों ने ऑनलाइन देखा था। इसके अलावा गेमिंग कंपनी का यह भी दावा है कि दुबई में हुए फाइनल्स में 5,000 लोगों ने हिस्सा लिया था। पिछले साल की प्रतियोगिता को थाईलैंड की RRQ Athena टीम ने जीता था। इन सब आंकड़ों को देखते हुए इस बार के इवेंट के और भी बड़े होने की पूरी उम्मीदें हैं।
क्या है PUBG मोबाईल
PUBG या फिर प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड वर्तमान समय में सबसे ज़्यादा मशहूर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। इसे साउथ कोरियन कंपनी ब्लूहोल की सहायक PUBG कार्पोरेशन द्वारा डेवलेप किया गया था। इस गेम का मोबाइल वर्जन टेनसेंट द्वारा बनाया गया है। PUBG मे सोलो, डुओ या फिर स्क्वॉड, सभी में 100 प्लेयर्स को एक नक्शे पर उतारा जाता है। जो प्लेयर आखिरी तक बचा रहता है वह विजेता होता है।