व्हाट्सऐप का उपयोग करते समय बरतें ये सावधानियां, नहीं होगी कोई परेशानी
व्हाट्सऐप इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा उपयोग होना वाली ऐप्स में से एक है। आज ज्यादातर लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। दोस्तों से बातचीत करने के साथ-साथ लोग इसका उपयोग अपने ऑफिस के काम आदि के लिए भी करते हैं। यूजर्स और उनके डाटा को सुरक्षित रखने के लिए इसमें कई फीचर्स हैं। लोगों को इसका इस्तेमाल करते समय सावधान रहना चाहिए और नीचे बताए गए तरीकों से खुद को सुरक्षित रखना चाहिए।
प्रोफाइल पिक्चर के लिए करें ये सेटिंग
व्हाट्सऐप पर अकाउंट बनाने के बाद उसमें आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाने के लिए ऑप्शन दिया जाता है। इसके साथ ही आप सेटिंग में जाकर यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर कौन-कौन देख सकता है। आपको हमेशा उसकी सेटिंग ओनली सी माई कॉन्टैक्ट रखनी चाहिए। इससे केवल वे लोग ही आपकी फोटो देख पाएंगे, जिनके नंबर आपके मोबाइल फोन में सेव हैं। हर कोई न तो आपकी फोटो देख पाएगा और न ही सेव कर पाएगा।
अनजान व्यक्ति को कर दें ब्लॉक
व्हाट्सऐप आपको लोगों को ब्लॉक करने का फीचर भी देता है। अगर कोई व्यक्ति आपको परेशान कर रहा है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं। ब्लॉक करने के बाद वह न तो आपकी फोटो देख पाएगा, न आपको मेसेज या कॉल कर पाएगा। इसके लिए उस व्यक्ति की चैट ओपन करें। उसके बाद ऊपर बने तीन डॉट्स पर टैप करें और वहां दिए गए ब्लॉक ऑप्शन पर टैप कर उसे ब्लॉक कर दें।
अननोन नंबर की कॉल्स कभी न उठाएं
हमेशा ध्यान रखें कि व्हाट्सऐप पर आने वाली कॉल्स को तब तक न उठाएं, जब तक आप यह कंफर्म न कर लें कि वह आपके जानने वाले का नंबर है। इस बात का ध्यान खास तौर से वीडियो कॉल के लिए रखना चाहिए क्योंकि कॉल उठाते समय फ्रंट कैमरे को ऑफ करने का कोई भी ऑप्शन नहीं आता है। इसलिए आपको पहले नंबर को अच्छे से देखना चाहिए। उसके बाद ही कॉल उठानी चाहिए।
अलग कोड से शुरू होने वाले नंबर के मैसेज और कॉल का आंसर न दें
भारत का कंट्री कोड +91 है। इससे शुरू होने वाले नंबर्स को आप आसानी से पहचान सकते हैं कि वे भारत के हैं। वहीं अगर इसके अलावा किसी अलग कोड से नंबर की शुरूआत हो रही है तो समझ जाएं कि वह नबंर भारत का नहीं है। ऐसे नंबर्स से आने वाले मैसेज और कॉल्स का आंसर नहीं देना चाहिए। अगर आपका कोई जानने वाला कहीं विदेश में है तो उसका नंबर सेव कर लें।
कर सकते हैं डबल लॉक
व्हाट्सऐप आपको डबल लॉक करने के लिए भी फीचर देता है। ऐसा कर आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। आप सेटिंग में जाकर व्हाट्सऐप पर भी फिंगर प्रिंट लॉक लगा सकते हैं। इसके साथ-साथ ही आप अपने नंबर को रजिस्टर कर सकते हैं। इससे नए मोबाइल फोन में व्हाट्सऐप सेटअप करने पर उस नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। इन सभी सावधानियों के साथ आप व्हाट्सऐप का उपयोग करेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।