Page Loader
एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन की कितनी है कुल संपत्ति, जिनका सहकर्मी संग वीडियो हुआ वायरल? 
बायरन ने अपना लिंक्डइन अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है

एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन की कितनी है कुल संपत्ति, जिनका सहकर्मी संग वीडियो हुआ वायरल? 

Jul 18, 2025
03:18 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एंडी बायरन और उनके कंपनी की मुख्य जन अधिकारी (CPO) क्रिस्टिन कैबोट को एक साथ देखकर अफेयर की चर्चा शुरू हो गई। कॉन्सर्ट में एक कैमरे ने दोनों पर जूम इन किया, जिससे यह वीडियो वायरल हो गया और इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। इस घटना के बाद बायरन ने अपना लिंक्डइन अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया और उनकी पत्नी मेगन ने अपने फेसबुक अकाउंट से 'बायरन' उपनाम हटा लिया।

परिचय

कौन हैं एंडी बायरन?

बायरन अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। यह कंपनी डाटा और क्लाउड सर्विस से जुड़ी तकनीक पर काम करती है और इसका बाजार मूल्य 1.3 अरब डॉलर (लगभग 110 अरब रुपये) से अधिक है। वह जुलाई, 2023 से इस पद पर हैं। एस्ट्रोनॉमर से पहले वह कई अन्य कंपनियों में नेतृत्वकारी पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने दुनियाभर में काम करने वाली टेक्नोलॉजी टीमों को बनाया है और नई तकनीकों में योगदान दिया है।

 संपत्ति 

बायरन की कुल संपत्ति कितनी है?

बायरन की कुल संपत्ति करीब 2-7 करोड़ डॉलर (लगभग 170-600 करोड़ रुपये) के बीच बताई जा रही है। इकोनॉमिक टाइम्स (ET) के अनुसार उनके पास एस्ट्रोनॉमर में 1 प्रतिशत से 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो कंपनी के 1.3 अरब डॉलर मूल्यांकन के अनुसार काफी बड़ी रकम है। इसके अलावा, उनके पुराने पदों से मिले वेतन, बोनस और स्टॉक से भी उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है। यह संपत्ति निजी निवेशों पर भी निर्भर है।