स्मार्टफोन की बैटरी फटने से बचाने के ये हैं आसान तरीके, इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
स्मार्टफोन में विस्फोट और आग लगने की अब तक कई घटनाएं हुई हैं। कुछ दुर्घटनाओं में तो लोगों की जान तक चली गई। विस्फोट के अधिकतर मामले बैटरी की वजह से होते हैं।
कई बार बैटरी में कमी, सॉफ्टवेयर अपडेट न करने और कुछ बार सावधानी न बरतने की वजह से भी विस्फोट होते हैं।
जान लेते हैं कि किन सावधानियों को ध्यान में रखकर घटना से बचा जा सकता है।
इस्तेमाल
एक बार में ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से बचें
फोन को एक बार में ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से बचें। धूप या गर्म वातावरण में खासतौर से इस बात का ध्यान रखें कि फोन को लगातार इस्तेमाल न करें।
इस गर्मी के मौसम में कार से कहीं सफर कर रहे हैं और उसके भीतर का तापमान ज्यादा गर्म है तो ऐसी स्थिति में भी फोन का कम इस्तेमाल करें।
ठंड के मौसम में आग के पास बैठकर फोन को ज्यादा देर तक इस्तेमाल न करें।
चार्जिंग
चार्जिंग के दौरान न इस्तेमाल करें फोन
चार्जिंग के दौरान भी फोन गर्म होता है। आज की तारीख में आने वाले ज्यादा वॉट वाले फास्ट चार्जर से चार्ज होने वाले फोन में हीट होने का खतरा और ज्यादा होता है। ऐसे में चार्जिंग के दौरान फोन को इस्तेमाल करने पर विस्फोट होने की आशंका ज्यादा होती है।
चार्जिंग के दौरान फोन पर किसी से बात न करें।
चार्जिंग से निकालने के कुछ देर बाद फोन का इस्तेमाल शुरू करें।
चार्जर
ऑरिजनल चार्जर और केबल का ही करें इस्तेमाल
फोन को चार्ज करने के लिए कंपनी के साथ आने वाले ऑरिजनल चार्जर और केबल का ही इस्तेमाल करें। दरअसल, कंपनियां फोन की क्षमता के हिसाब से ही चार्जर से निकलने वाला आउटपुट पावर देती हैं।
ज्यादा वॉट वाले फोन में कम वॉट का चार्जर इस्तेमाल करने पर थोड़ा कम खतरा है, लेकिन कम वॉट के फोन में ज्यादा पावर के चार्जर से खतरा हो सकता है। गलत चार्जर के इस्तेमाल से फोन की बैटरी फूल सकती है।
गेमिंग
वीडियो रिकॉर्डिंग और गेमिंग में गर्म होते हैं फोन
फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग और गेमिंग करने पर भी फोन काफी ज्यादा गर्म होते हैं। ऐसे में वीडियो रिकॉर्डिंग या गेमिंग करने के बाद फोन को ठंडा होने के लिए थोड़ी देर रुकें और उसके बाद इस्तेमाल करें।
पहले से ही गर्म फोन से कॉल करने के दौरान वो और ज्यादा गर्म हो सकता है और मोबाइल में विस्फोट होने की आशंका ज्यादा हो सकती है।
हाई-क्वालिटी वाले गेम खेलने पर भी फोन काफी ज्यादा गर्म होते हैं।