इनफिनिक्स नोट 30 में मिलेगी ChatGPT संचालित वॉइस असिस्टेंट, जानिए अन्य फीचर्स
क्या है खबर?
OpenAI द्वारा ChatGPT लॉन्च किए जाने के बाद से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग काफी बढ़ गया है।
अब चीन की स्मार्टफोन निर्माता इनफिनिक्स अपने आगामी स्मार्टफोन इनफिनिक्स नोट 30 को ChatGPT के साथ इंटीग्रेट करने की योजना बना रही है।
टिपस्टर आइस यूनिवर्स के अनुसार, यह एक स्टैंडअलोन एप्लिकेशन नहीं होगा, लेकिन इसे फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटीग्रेट होने की संभावना है।
यह ChatGPT द्वारा संचालित एक वॉइस असिस्टेंट होगी, जिसे फॉक्स कहा जाएगा।
फीचर्स
इनफिनिक्स नोट 30 के फीचर्स
इनफिनिक्स नोट 30 में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है।
हैंडसेट के रियर पैनल पर 3 कैमरे होंगे, जिसमें सुपर नाइट मोड सपोर्ट के साथ एक 108MP का मुख्य कैमरा होगा।
बैटरी की बात करें तो इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
कंपनी ने घोषणा की है कि नोट 30 में JBL पावर्ड स्टीरियो सराउंड साउंड मिलेगा।