केरल: वीडियो देखते समय फटा मोबाइल फोन, 8 साल की बच्ची की मौत
क्या है खबर?
केरल के त्रिशूर में एक मोबाइल फोन वीडियो देखते समय अचानक फट गया। इसकी चपेट में आकर 8 साल की बच्ची आदित्यश्री की मौत हो गई।
घटना जिले के थिरुविल्वमाला गांव की है। यहां कक्षा 3 में पढ़ने वाली आदित्यश्री सोमवार रात करीब 10ः30 बजे मोबाइल पर एक वीडियो देख रही थी, तभी उसके चेहरे पर फोन फट गया।
बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मामले की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है।
विस्फोट
मोबाइल फटने के कारणों की जांच शुरू
पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम बच्ची के घर पर है और वह मोबाइल फटने के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, बैटरी ज्यादा गर्म होने को मोबाइल फटने का कारण बताया जा रहा है।
आदित्यश्री उसके घर के पास ही स्थित क्राइस्ट चर्च लाइफ स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अक्सर रात में और मौका मिलने पर अपने पिता के मोबाइल में वीडियो देखती थी।