
ट्रूकॉलर का उपयोग करने के दौरान अपनी गोपनीयता कैसे रखें सुरक्षित?
क्या है खबर?
ट्रूकॉलर नकली और परेशान करने वाले कॉल व मैसेज की पहचान करने में काफी मदद करता है। इस ऐप की वजह से हम धोखाधड़ी का शिकार होने से भी बच जाते हैं।
हालांकि, इससे हमारी निजी जानकारी पर असर पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर अपनी गोपनीयता बचा सकते हैं।
नीचे हम आपको बता रहे हैं कि किन सेटिंग्स को बदलकर आप ट्रूकॉलर को सुरक्षित बना सकते हैं।
अनुमति
ऐप की अनुमति सीमित करना जरूरी
अपने फोन की सेटिंग में जाकर ट्रूकॉलर ऐप की अनुमतियां चेक करें।
लोकेशन या माइक्रोफोन जैसी अनावश्यक अनुमति अगर जरूरी नहीं हो तो उसे बंद कर दें। इससे ऐप को मिलने वाली आपकी निजी जानकारी सीमित हो जाएगी।
जैसे-जैसे आप ऐप की एक्सेस कम करते जाएंगे, उतना ही आपकी गोपनीयता बढ़ेगी। कई बार ऐप जरूरत से ज्यादा डाटा लेता है, इसलिए जो जरूरी नहीं है, उसे बंद रखना ही बेहतर है।
इंकॉग्निटो मोड
इंकॉग्निटो मोड और अपडेट जरूरी
अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी पहचान न जाने, तो ट्रूकॉलर में 'इंकॉग्निटो मोड' चालू करें। इससे आपकी पहचान छुपी रहती है और कोई भी आपकी प्रोफाइल नहीं देख पाता है।
इसके साथ ही ऐप और फोन का सॉफ्टवेयर समय-समय पर अपडेट करते रहें। ऐप के नए अपडेट में कई बार सुरक्षा से जुड़ी खामियों को ठीक किया जाता है, जिससे आपकी जानकारी और भी ज्यादा सुरक्षित रहती है।
अन्य
2FA और कॉल ब्लॉकिंग की सेटिंग
ट्रूकॉलर में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करें।
इससे कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपके अकाउंट में घुस नहीं सकता। इसके साथ ही, ऐप की कॉल ब्लॉकिंग सेटिंग को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करें।
आप तय कर सकते हैं कि कौन-कौन सी कॉल ब्लॉक होनी चाहिए। इससे आप स्पैम कॉल से बच सकेंगे और केवल जरूरी कॉल ही आपके पास पहुंचेगी। इससे फोन उपयोग करना आसान और सुरक्षित हो जाएगा।