इन टिप्स से बढ़ाएं स्मार्टफोन की सिक्योरिटी, पर्सनल डाटा तक नहीं पहुंच पाएंगे हैकर्स
स्मार्टफोन्स ने लोगों की जिंदगी में एक अलग ही जगह ले ली है। उसमें बहुत सारा ऐसा डाटा होता है, जिसके चोरी हो जाने से आप बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। बैंक खाते की जानकारी, डिजिटल वॉलेट और डॉक्यूमेंट आदि की जानकारी आपके स्मार्टफोन में होती है। अगर गलती से भी ये किसी अन्य व्यक्ति के हाथ लग जाती हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। इससे बचने के लिए नीचे दी गई टिप्स अपना सकते हैं।
सोशल मीडिया ऐप्स और स्मार्टफोन में एक मजबूत पासवर्ड लगाएं
जैसे बीमारियों से बचने के लिए अपना ध्यान रखना जरूरी है। वैसे ही अन्य लोगों से अपने स्मार्टफोन को बचाने के लिए मजबूत पासवर्ड सेट करना जरूरी है। ऐसा पासवर्ड सेट करें, जो न कोई खोल पाए और न ही अंदाजा लगा पाए कि आपने वह पासवर्ड लगाया है। इसके अलावा आपको बैंकिंग ऐप्स और सोशल मीडिया ऐप्स आदि का पासवर्ड भी मजबूत सेट करना चाहिए ताकि अगर कोई स्मार्टफोन खोल लें तो ऐप्स का उपयोग न कर पाएं।
सॉफ्टवेयर अपडेट करें
आपको सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए नोटिफिकेशन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से आपको सिक्योरिटी को और भी मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसलिए स्मार्टफोन में आने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट को इंस्टॉल करते रहें।
ब्लूटूथ को बंद रखें
कुछ लोगों के स्मार्टफोन के ब्लूटूथ पूरे दिन ऑन रहते हैं। वे किसी काम के लिए उसको ऑन तो कर देते हैं, लेकिन ऑफ करना भूल जाते हैं। अगर आप ब्लूटूथ का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उसे ऑफ रखना चाहिए। अगर वह ऑन रहेगा तो कोई भी उससे कनेक्ट होकर आपकी पर्सनल जानकारी हासिल कर सकता है। इस बात को ध्यान में रखकर ब्लूटूथ का काम हो जाने के बाद उसे बंद कर देना चाहिए।
डाटा को एन्क्रिप्ट करें
स्मार्टफोन में मौजूद अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आपको उसे एन्क्रिप्ट करना चाहिए। इस प्रक्रिया में आपका डाटा एक ऐसी भाषा या कोड में बदल जाएगा, जिसे समझना मुश्किल होगा। यहां तक कि कोई हैकर भी उसे आसानी से पढ़ या उस तक आसानी से पहुंच नहीं सकता है। स्मार्टफोन में डाटा को एन्क्रिप्ट करने का ऑप्शन दिया जाता है। इसलिए डाटा को सुरक्षित रखने के लिए उसके इस फीचर का उपयोग करें और सुरक्षित रहें।
कोई भी ऐप डाउनलोड न करें
स्मार्टफोन के लिए कई सारी ऐप्स उपलब्ध हैं, जो आपके बहुत काम की हैं। हालांकि, कई ऐप्स ऐसी भी होती हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं। आपको कभी भी ऐप की रेटिंग और रिव्यू देखे बिना भी उसे डाउनलोड नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं आपको थर्ड पार्टी ऐप्स को भी डाउनलोड करने से बचना चाहिए। कई थर्ड पार्टी ऐप्स आपकी पर्सनल जानकारी को चुरा सकती हैं। इसलिए ऐसी ऐप्स से बचकर रहें।
एंटी वायरस का उपयोग करें
अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की तरह आप अपने स्मार्टफोन में एंटी वायरस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस प्रकार एंटी वायरस आपके कंप्यूटर और लैपटॉप की सुरक्षा करता है। उसी प्रकार वह आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा भी कर सकते है। इससे हैकर्स उसे आसानी से हैक नहीं कर पाएंगे और आपकी पर्सनल जानकारी किन्हीं गलत हाथों में नहीं पड़ेगी। इन सभी टिप्स को अपनाकर आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।