Page Loader
आपके कई काम आसान कर सकते हैं आईफोन के ये सीक्रेट फीचर्स

आपके कई काम आसान कर सकते हैं आईफोन के ये सीक्रेट फीचर्स

लेखन अंजली
Jun 06, 2020
09:51 am

क्या है खबर?

आईफोन एक ऐसा मोबाइल डिवाइस है जो कई एडवांस फीचर्स से भरपूर हैं इसलिए यह कई कामों को बहुत आसान कर सकता है। हालांकि इनमें से कुछ फीचर्स के बारे में तो यूजर्स को पता है लेकिन कुछ के बारे में वे नहीं जानते। इसलिए आज हम ऐसे ही सीक्रेट फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कई लोग बेहद आसानी से आईफोन का इस्तेमाल करना सीख सकते हैं। आइए जानें।

#1

आईफोन को ऐसे रखें अलर्ट मोड में

कई बार लोग अपने आईफोन को साइलेंट/वाइब्रेशन मोड में कर देते हैं जिसके कारण जरूरी कॉल या नोटिफिकेशन पर भी ध्यान नहीं जाता। ऐसे में आईफोन की LED फ्लैश का स्मार्टली इस्तेमाल लोगों को आने वाली कॉल और मैसेज अलर्ट के बारे में सूचित कर सकता है। बस इसके लिए सेटिंग में जाकर जनरल पर टैप करें, फिर एक्सेसिबिलिटी पर टैप करें। इसके बाद साउंड सेक्शन में जाकर ऑडियो या विजुअल अलर्ट के लिए LED फ्लैश टॉगल करें।

#2

किसी भी चीज को मापने के लिए करें आईफोन का इस्तेमाल

आईफोन का इस्तेमाल चीजों को मापने के लिए भी किया जा सकता है। बस इसके लिए सबसे पहले डिवाइस की मेजरमेंट ऐप खोलें और स्क्रीन पर दिखाई देने वाले सर्किल को उस ऑब्जेक्ट के सामने कर दें जिसे आप मापना चाहते हैं। अब इसमें दिखाएं जाने वाले "+" चिह्न पर टैप करके ऑब्जेक्ट को मापना शुरू कर दें। एक बार जब आप ऑब्जेक्ट को माप लें तो उसके मेजरमेंट को सेव करने के लिए कैप्चर बटन पर टैप करें।

#3

आईफोन के कीबोर्ड का ऐसे करें स्मार्टली इस्तेमाल

क्या आप जानते हैं कि आईफोन के कीबोर्ड को वर्चुअल ट्रैकपैड में भी बदल सकते हैं? बस इसके लिए एक-दो सेकंड के लिए स्पेसबार को होल्ड करें। इसके अलावा आप डिवाइस के ट्रेडिशनल कीबोर्ड की जगह वन हैंडेड कीबोर्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए कोई भी ऐसी ऐप खोलें जिसमें कीबोर्ड हो। फिर कीबोर्ड में इमोजी या ग्लोब के आइकन पर टैप करें, जिसके बाद बाएं या दाएं कोने पर वन हैंडेड कीबोर्ड नजर आने लगेगा।

#4

ड्राइविंग के दौरान आपको सुरक्षित रखेगा यह फीचर

अगर आप ड्राइविंग करने वालों में से हैं तो आईफोन के सेटिंग ऐप में जाकर 'डू नॉट डिस्टर्ब व्हाइल ड्राइविंग' फीचर को एक्टिवेट कर दें। इससे यह फायदा होगा कि जब भी आप ड्राइविंग करेंगे तो डिवाइस खुद-ब-खुद डू नॉट डिस्टर्ब मोड पर चला जाएगा और सभी नोटिफिकेशन, फोन कॉल आदि म्यूट हो जाएंगे। इतना ही नहीं आप इससे पहले के लिखे मेसेज को ऑटो रिप्लाई पर लगाकर लोगों को सूचित कर सकते हैं कि आप अभी रास्ते में हैं

#5

घर से बाहर जाने से पहले बैटरी का लो पावर मोड कर दें एक्टिव

जब भी आप घर से बाहर हो और ऐसे में आपके मोबाइल की बैटरी कम होने लगे तो बिल्कुल भी चिंता न करें। बस जब भी घर से बाहर जाना हो तो डिवाइस को फुल चार्ज करके सेटिंग में जाएं और बैटरी आइकन पर टैप कर लो पावर मोड चालू कर दें। यह ऐप्स को बैकग्राउंड में रिफ्रेश होने से रोकता है। इसी के साथ ऑटोमेटिक डाउनलोड और सीरी फीचर को भी बंद कर देता है।