
हॉलीवुड लेखक AI का उपयोग सीमित करने की कर रहें मांग, नौकरी गंवाने का है डर
क्या है खबर?
हॉलीवुड के लेखक लंबे समय से मशीनों के बारे में साइंस फिक्शन स्टोरी लिखते आ रहे हैं, लेकिन अब उन्हें इन्हीं मशीनों से अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा है।
राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (WGA) फिल्म और टेलीविजन स्क्रिप्ट लिखने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को सीमित करने की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि AI तेजी से दुनियाभर के मनोरंजन उद्योग में प्रवेश कर रही है, जिससे कई कर्मचारियों को नौकरी गंवाने का डर है।
हड़ताल
हॉलीवुड राइडर्स ने किया हड़ताल
हॉलीवुड में AI के बढ़ते उपयोग को लेकर इस महीने की शुरुआत में फिल्म और टीवी लेखकों ने हड़ताल शुरू कर दी है।
बीते 15 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक साथ किसी मुद्दे को लेकर टीवी और फिल्म के लेखकों ने काम बंद किया है।
लेखकों को डर है कि AI का उपयोग बढ़ने से उन्हें दरकिनार या उनकी भूमिका को कम कर दिया जाएगा।
मांग
राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका की मांग
राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका ने हॉलीवुड इंडस्ट्री के सामने प्रस्ताव रखा है कि ChatGPT या बार्ड समेत किसी अन्य AI चैटबॉट या टूल द्वारा बनाये गए किसी भी कंटेंट को साहित्यिक कंटेंट या सोर्स कंटेंट के रूप में नहीं माना जाना चाहिए और ऐसे कंटेंट लेखकों के द्वारा ही लिखवाया जाना चाहिए।
राइटर्स गिल्ड की तरफ से AI के उपयोग से बौद्धिक संपदा के चोरी होने की भी संभावना जताई जा रही है।