डेस्कटॉप यूजर्स के लिए लौटा गूगल कैलेंडर ऑफलाइन सपोर्ट, ऐसे करें इस्तेमाल
गूगल कैलेंडर को एक बार फिर डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ऑफलाइन सपोर्ट दिया गया है। सर्च इंजन कंपनी गूगल ने इन ऑफलाइन फीचर्स को तब वापस ले लिया था, जब कंपनी 2018 में कैलेंडर ऐप का नया UI लेकर आई थी। एक बार फिर यूजर्स अपने गूगल कैलेंडर में अगले चार महीने तक शेड्यूल इवेंट्स को दिन, सप्ताह या फिर महीनेवार देख सकते हैं। रीलॉन्च के साथ कंपनी गूगल कैलेंडर को ऑफलाइन यूजर्स के लिए ज्यादा उपयोगी बनाना चाहती है।
गूगल ने ब्लॉग में दी जानकारी
गूगल क्रोम पर प्रोसेस पूरा करने के बाद ऑफलाइन कैलेंडर सिंक हो जाएगा और कैलेंडर का स्टेटस 'रेडी फॉर ऑफलाइन' दिखने लगेगा। जब आप गूगल कैलेंडर ऑफलाइन इस्तेमाल कर रहे होंगे, तो इसपर अंग्रेजी में लिखा नजर आएगा, "ऐसा लगता है आप ऑफलाइन हैं, हो सकता है कुछ ऐक्शन काम ना करें।" गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि कैलेंडर का ऑफलाइन सपोर्ट रीलॉन्च कर दिया गया है और इसके फीचर्स की जानकारी दी है।
ऑफलाइन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे कई फीचर्स
गूगल कैलेंडर सपोर्ट पेज पर कहा गया है कि यूजर्स कोई नया इवेंट क्रिएट या पुराना इवेंट एडिट नहीं कर पाएंगे। ऑफलाइन गूगल कैलेंडर में रिमाइंडर्स ऐक्सेस करने का विकल्प भी यूजर्स को नहीं मिलेगा। हालांकि, गूगल कैलेंडर का ऑफलाइन सपोर्ट सभी यूजर्स को नहीं दिया गया है और केवल गूगल वर्कस्पेस कस्टमर्स को मिल रहा है। कुछ महीने पहले एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को गूगल कैलेंडर में टास्क्स इंटीग्रेशन का ऑप्शन दिया गया है।
ऑफलाइन ऐसे इस्तेमाल करें गूगल कैलेंडर
डेस्कटॉप पर गूगल कैलेंडर ऑफलाइन इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल क्रोम की ब्राउजर विंडो में गूगल कैलेंडर ओपेन करना होगा। क्रोम में गूगल कैलेंडर ओपेन करने के बाद आपको सेटिंग्स के बाद जनरल में जाना होगा। ऑफलाइन पर क्लिक करने के बाद 'टर्न ऑन ऑफलाइन कैलेंडर' चुनना होगा और 'रीलोड नाउ' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप आसानी से बिना इंटरनेट के भी गूगल कैलेंडर ऐक्सेस कर पाएंगे।
इस बात का ध्यान रखना जरूरी
ऑफलाइन गूगल कैलेंडर इस्तेमाल कर रहे हों तो कंप्यूटर की कैश्ड इमेजेस और फाइल्स क्लियर ना करें। ऐसा करने पर आपको दोबारा इंटरनेट कनेक्ट करने के बाद पूरी प्रकिया दोहरानी पड़ेगी और ऑफलाइन कैलेंडर सेटअप करना होगा।